9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट पर गरीब बच्चों का होगा नामांकन: डीएम

जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत 25 प्रतिशत गरीब एवं साधारण वर्ग के परिवार के बच्चे का नामांकन होगा.

लखीसराय. जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत 25 प्रतिशत गरीब एवं साधारण वर्ग के परिवार के बच्चे का नामांकन होगा. स्कूलों में गरीब एवं साधारण परिवार के बच्चे का नामांकन के लिए 25 प्रतिशत स्थान सुरक्षित रखा जायेगा. जिले में तकरीबन 150 प्राइवेट स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. डीएम मिथिलेश मिश्र ने उपरोक्त बातें अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को बताया. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के 25 प्रतिशत सीट पर गरीब बच्चों का नामांकन कंप्यूटर से लॉटरी सिस्टम के आधार पर कराया जायेगा, ऐसे बच्चे से स्कूल प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार के शुल्क नहीं लिया जायेगा. प्राइवेट स्कूलों को सरकार के द्वारा 11 हजार रुपये प्रति वर्ष दिया जाता है. इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है. जांच कमेटी के द्वारा सभी प्राइवेट स्कूलों की जांच एवं सत्यापन किया जायेगा. इससे पूर्व दो जनवरी को सभी प्राइवेट स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य के साथ मंत्रणा कक्ष में एक बैठक किया जायेगा. चार जनवरी को जांच कमेटी के द्वारा प्राइवेट स्कूलों की जांच किया जायेगा. जिसमें प्राइवेट स्कूल के संचालक से पूरा पूरा सहयोग की अपील की गयी है. साथ ही सत्यापन पदाधिकारी को स्कूल के द्वारा दिये जा रहे सुविधा, विद्यालय के खेल मैदान, विद्यालय की पठन-पाठन कार्य से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायेंगे. चार जनवरी को बच्चे के अभिभावकों की एक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी. जिसमें अभिभावक अपनी बात को सत्यापन पदाधिकारी के समक्ष रखेंगे. कमेटी के जांच प्रतिवेदन को सरकार के यहां भेजा जायेगा. जिसके बाद सरकार को स्कूलों को अनुदान की राशि भेजने की अनुशंसा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें