13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा शुरू

प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कंचन, डॉक्टर अंजली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कंचन, डॉक्टर अंजली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर प्रबंधक अरुण कुमार, बीसीएम माला कुमारी, लेखपाल अंशु कुमारी, प्रधान सहायक रवीश कुमार, मंटू कुमार एवं अस्पताल के सभी कर्मी उपस्थित थे. जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 जुलाई तक चलेगा. इस बीच परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी उपाय के बारे में जानकारी के लिए पीएचसी में स्टॉल लगाया गया है. यह स्टॉल 31 जुलाई तक रहेगा. इस बीच अस्पताल आने वाले रोगी के बीच परिवार नियोजन के अस्थायी उपाय के लिए अंतरा, माल-एन, छाया, कॉपर-टी, निरोध बच्चों में अंतर रखने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले सामग्री का वितरण किया जायेगा एवं उसकी जानकारी भी महिला एवं पुरुष को दी जायेगी. साथ ही साथ परिवार नियोजन के स्थायी उपाय में पुरुष नसबंदी महिला बंध्याकरण पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि पुरुष नसबंदी पर तीन हजार रुपये, महिला बंध्याकरण पर दो हजार रुपये, प्रसव उपरांत बंध्याकरण में तीन हजार रुपये, प्रसव उपरांत कॉपर-टी में लगवाने पर तीन सौ रुपये, गर्भनिरोधक सुई अंतर लगवाने पर लाभार्थी को सौ रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में उनके खाते पर भेजी जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कंचन ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान क्षेत्र के सभी एएनएम आशा जीविका दीदी के द्वारा सभी योग्य दंपतियों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक पुरुष की नसबंदी एवं महिलाओं बंध्याकरण ऑपरेशन कराया जायेगा. ताकि सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूरा हो सके.

पीएचसी में छह महिलाओं का किया गया बंध्याकरण ऑपरेशन

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के प्रथम दिन डॉक्टर अंजली के द्वारा छह महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कंचन ने बताया कि एएनएम आशा एवं जीविका दीदी के द्वारा लगातार क्षेत्र में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत छह महिलाओं का ऑपरेशन से पूर्व सभी प्रकार की जांच की गयी. जांच में रिपोर्ट सही पाये जाने पर बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के उपरांत 24 घंटे तक अस्पताल में रखा जायेगा. इसके बाद आठ दिनों की समुचित दवा देने के उपरांत एंबुलेंस से घर तक भेजा जायेगा एवं प्रोत्साहन राशि भी उनके खाते पर भेज दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें