23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ स्लोगन के साथ निकाली गयी प्रभात फेरी

जिला स्तरीय युवा महोत्सव के अवसर पर रविवार को केआरके हाई स्कूल मैदान से प्रभातफेरी निकाली गयी.

लखीसराय. जिला स्तरीय युवा महोत्सव के अवसर पर रविवार को केआरके हाई स्कूल मैदान से प्रभातफेरी निकाली गयी. जिला प्रशासन एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रभातफेरी को डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार, आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी परमतेज जी, डीईओ यदुवंश राम, डीपीओ संजय कुमार, नगर परिषद के ईओ अमित कुमार, नप सभापति अरविंद पासवान एवं उपसभापति शिव शंकर राम ने केआरके हाई स्कूल मैदान से प्रभात फेरी में शामिल बच्चों को बैंड बाजे-गाजे के साथ नगर भ्रमण के लिए रवाना किया. डीएम एवं डीईओ यदुवंश राम ने प्रभातफेरी में छात्र-छात्राएं को चार कलर के गणवेश में देख काफी प्रफुल्लित हुए. प्रभातफेरी अभियान में शामिल बच्चे बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण बचाव, स्वच्छता अपनाओ एवं बाल विवाह उन्मूलन से संबंधित बैनर हाथ में लिए हुए थे.

डीएम ने कराया खेल भवन में क्विज प्रतियोगिता, 11 नवंबर को मिलेगा प्राइज

लखीसराय. खेल भवन में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा लखीसराय जिले को जानिए विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सरकारी एवं निजी स्कूलों के 315 प्रतिभागी शामिल हुए. ऐतिहासिक,धार्मिक एवं पुरातात्विक धरोहरों से संबंधित 50 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये. प्रत्येक ग्रुप तीन प्रतिभा थे. चयनित प्रतिभागियों के साक्षात्कार भी लिये जायेंगे. 15 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा. कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिले के 49 सरकारी एवं निजी विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. सफल एवं पारदर्शी संचालन के लिए डीएम मिथिलेश मिश्र ने वरीय उपसमाहर्ता (परिक्षयमान) कुमारी प्राची एवं रवि कुमार को प्रतिनियुक्त किया था.

शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

प्रभातफेरी के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीएम चंदन कुमार, टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार एवं कबैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. उन्होंने घूम-घूम कर दुकानदारों से आखिरी बार विनती करते हुए कहा कि फुटपाथ को छोड़कर दुकान सजायें अन्यथा अगली बार कड़ी कार्रवाई व जुर्माना भरने के साथ ही पुलिस सामान भी उठाकर ले जायेगी. वहीं किऊल, वृंदावन, खगौर के समाजसेवी एवं मुखिया तथा नगर परिषद लखीसराय के सहयोग से किऊल नदी पर बनाया गया जुगाड़ पुल का भी डीएम ने निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें