23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेशनल युवा सम्मेलन में लखीसराय के प्रभात रंजन हुए सम्मानित

ख्वाब फाउंडेशन के द्वारा राज्य, देश और विदेश से सामाजिक कार्यकर्ता को चिन्हित करके कलाम युथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

लखीसराय. भारत के पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन के द्वारा राज्य, देश और विदेश से सामाजिक कार्यकर्ता को चिन्हित करके कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जिसमें बिहार के हर जिले से एक प्रतिभागी का चयन हुआ था. जिसमें लखीसराय जिले से प्रतापपुर गांव निवासी प्रभात रंजन उर्फ टिंकू को रक्तदान करने और करवाने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है. अभी तक प्रभात रंजन ने सब मिलाकर पांच साल के अंदर 14 बार रक्तदान किया है और करवाये हैं. इस सम्मान समारोह का आयोजन कोलकाता में किया गया. जिसमे 18 देशों के प्रतिभागी भी शामिल हुए. बता दें कि उपरोक्त आयोजन के चेयरमैन मुन्ना कुमार हैं और वे प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन करते हैं. और प्रत्येक वर्ष अलग-अलग हर जिले और देश-विदेश से प्रतिभागी का चयन करके उनको सम्मानित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें