9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल का मना 18वां स्थापना दिवस

प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल का मना 18वां स्थापना दिवस

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार कार्यानंद नगर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल का शनिवार को 18वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान विद्यालय के निदेशक रंजन कुमार व प्रज्ञा विकास वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष शर्मिला देवी द्वारा कथा पूजन कर विद्यालय परिवार के बीच प्रसाद का वितरण किये तथा शिक्षकों के साथ एक बैठक कर विद्यालय के स्थापना काल से वर्तमान तक की मधुर यादों को साझा किया. निदेशक ने कहा कि आज विद्यालय बालिग हुआ है, अतः इसकी जिम्मेदारियां बढ़ी हैं, इतने वर्षों में विद्यालय ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. प्रज्ञा विद्या विहार से शिक्षा ग्रहण कर हमारे छात्र देश के विभिन्न सेक्टर में कार्यरत हैं, जो हम सभी शिक्षकों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि आप शिक्षक किसी का कृपा पात्र बनकर नहीं बल्कि अपनी प्रतिभा और अपने मिहनत के बदौलत आगे बढ़ें. बदलते आधुनिक युग में अत्याधिक परिश्रम की आवश्यकता है. बैठक में उन्होंने शिक्षकों को शिक्षण के लिए नये टिप्स देते हुए कहा कि आधुनिक बच्चों को अधिक लाड़ प्यार की आवश्यकता है. हमें उन शिक्षकों पर विशेष गर्व है जो स्थापना काल से आज तक प्रज्ञा विद्या विहार से जुड़े रहे हैं, ऐसे शिक्षक को समाज में अधिक प्रतिष्ठा प्राप्त होती है. उन्होंने सभी छात्रों और अभिभावकों धन्यवाद दिया, जिन्होंने आरंभिक दौर में विद्यालय पर विश्वास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें