19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रजापति समाज ने दिया धरना

पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रजापति समाज ने दिया धरना

खीसराय. समाहरणालय परिसर स्थित धरनास्थल पर शुक्रवार को कुम्हार प्रजापति समाज समन्वय समिति के प्रदेश मुख्यालय के प्रासंगिक पत्र के आलोक में समिति के जिला शाखा की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसका नेतृत्व कुम्हारों के नेता अमरजीत प्रजापति कर रहे थे. धरना के उपरांत अमरजीत प्रजापति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर को मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री मांगों का पत्र सौंपा. इस संबंध में अमरजीत प्रजापति ने बताया कि वे लोग माटी कला बोर्ड की स्थापना की मांग सहित पांच सूत्री मांगों को प्रमुखता से उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय दृष्टिकोण के मद्देनजर सभी सरकारी उपक्रमों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मिट्टी से निर्मित बर्तन का उपयोग को बढ़ावा देने ताकि रोजगार के अवसर के साथ साथ स्वच्छता प्रदान हो सके. इसके साथ ही कुम्हार प्रजापति समाज को वर्ष 2024 में बिहार सरकार द्वारा किये गये जातिगत जनगणना के आधार पर प्रजापति समाज की आबादी के अनुरूप सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित की जाय. वहीं समाज को अनुसूचित जाति जनजाति में शामिल करना अथवा प्रजापति समाज पर हो रहे अत्याचार में संरक्षण हेतु अतिपिछड़ा न्याय उत्पीड़न कानून निवारण आयोग का गठन एवं उन्हें देय सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, कुम्हार समाज के बच्चे के शिक्षण के लिए कौशल विकास के लिए मुफ्त प्रशिक्षण की व्यवस्था करना तथा कुम्हार उद्योग विकास संस्थान की स्थापना करना व संविधान निर्माण सभा के सचिव रहे स्वतंत्रता सेनानी पद्मश्री देशभक्त डॉ रत्नप्पा कुम्हार की आदमकद प्रतिमा संग्रहालय पटना में स्थापित करना उनकी मांगों में शामिल है. धरना में राजेंद्र पंडित, कपिलदेव पंडित, ब्रजेंद्र कुमार, अशोक पंडित, राजेश पंडित, महेंद्र पंडित, नरेश कुमार, संजय पंडित, मनोज पंडित, अर्जुन पंडित, नंदू पंडित, विजय पंडित, केदार पंडित, सागर पंडित सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें