प्रसाद महतो होंगे राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षांचल सूर्यगढ़ा के माणिकपुर सीआरसी अंतर्गत मध्य विद्यालय मानिकपुर के प्रधानाध्यापक प्रसाद महतो को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 8:59 PM

सूर्यगढ़ा. शिक्षांचल सूर्यगढ़ा के माणिकपुर सीआरसी अंतर्गत मध्य विद्यालय मानिकपुर के प्रधानाध्यापक प्रसाद महतो को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया है. बिहार के जिन 41 शिक्षकों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है, उसमें लखीसराय जिले के मध्य विद्यालय मानिकपुर के प्रधानाध्यापक प्रसाद महतो का नाम भी शामिल है. प्रसाद महतो गुरुवार पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में इस पुरस्कार से सम्मानित होंगे. प्रसाद महतो सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के शैक्षिक उत्थान के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार प्रयास करते रहे हैं. उनके कार्यकाल में मध्य विद्यालय मानिकपुर में बच्चों की शैक्षणिक, खेल सहित अन्य गतिविधियों में उल्लेखनीय सुधार हुआ. विद्यालय के 39 बच्चों का राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति के लिए चयन हुआ. विद्यालय में छात्रों के लिए सहेली कक्षा का निर्माण, लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर लैब की स्थापना उल्लेखनीय उपलब्धि है. मध्य विद्यालय माणिकपुर के प्रधानाध्यापक प्रसाद महतो को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए चयनित होने पर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों में खुशी का माहौल है. मध्य विद्यालय मौलानगर के प्रधानाध्यापक जटाशंकर शर्मा, स्नातक शिक्षक संदेश पटेल, प्रभारी एचएम मनीष कमल, विद्यालय प्रधान वरुण कुमार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वरुण कुमार सहित कई लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version