बड़हिया के प्रशांत ने कंचनजंघा पर फहराया तिरंगा
बीपीएससी 67वीं से अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी पदाधिकारी बने बड़हिया के प्रशांत कुमार ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की है.
बड़हिया. बीपीएससी 67वीं से अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी पदाधिकारी बने बड़हिया के प्रशांत कुमार ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की है. उन्होंने ऊंचे पहाड़ कंचनजंघा को फतह करने में कामयाबी हासिल की है. बड़हिया निवासी गोपाल कुमार सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार ने दूरभाष पर बताया कि फिलहाल बीआइपीएआरडी गया में उनका प्रशिक्षण चल रहा है. बीपीएससी के प्रशिक्षु अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी के तौर पर उनकी टीम के 25 सदस्यों को कंचनजंघा टूर पर भेजा गया था. उन्होंने नौ दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद कंचनजंघा की चोटी पर पहुंच तिरंगा फहराया. उन्होंने कहा कि 16 हजार फिट की ऊंचाई पर माइनस 13 डिग्री सेल्सियस में चढ़ाई करना काफी कठिन था. मित्रों की हौसला अफजाई और माता-पिता व परिवार के भरपूर समर्थन के कारण उन्होंने इस कठिन कार्य में सफलता हासिल की है. उनकी सफलता पर लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है