लखीसराय. अपने नेता प्रशांत किशोर की सालामती को लेकर जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के जनसुराज के नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रसिद्ध अशोक धाम में बुधवार को शिवलिंग पर रुद्राभिषेक पूजा-पाठ की. मौके पर जनसुराज के नेताओं ने कहा कि हमारे नेता प्रशांत किशोर को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. यह खबर सुनकर उन लोगों का मन बेचैन हो उठा है. जो इंसान दिन-रात बिहार के युवाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए संघर्ष कर रहा है, आज खुद जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. नेताओं ने कहा कि प्रशांत बनना किसी के बस की बात नहीं है. उनकी जैसी निष्ठा और समर्पण दुर्लभ है. आज वो अस्पताल के बिस्तर पर हैं, लेकिन उनकी हिम्मत और संकल्प हर किसी के दिल में गूंज रही है. बाबा भोलेनाथ उन्हें शक्ति देना, उन्हें जल्द से जल्द ठीक करना ताकि वो फिर से इन बच्चों की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ा सके. उनके जैसे नेता का होना हम सभी के लिए एक आशीर्वाद है. मौके पर जनसुराज के सदस्यों में शिवदानी शर्मा, महेश यादव, अवधेश यादव, अनूप यादव, सौरभ कुमार, पिंटू सिंह, लव आनंद, पवन कुमार सिंह, हेमंत कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
छात्रों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं प्रशांत किशोर: सुरेश प्रसाद
लखीसराय. बीपीएससी अभ्यर्थियों की हक की लड़ाई लड़ रहे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ बिहार सरकार की गयी पुलिसिया कार्रवाई को लखीसराय के जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की है. जनसुराज पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह लखीसराय जिला के संयोजक सुरेश प्रसाद ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उनके पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीपीएससी छात्रों के समर्थन में उनकी मांगों को लेकर बीते दो जनवरी को गांधी में शांतिपूर्ण तरीके से धरना और अनशन किया था, गत 6 जनवरी की सुबह चार बजे अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया. वहीं अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर अब भी अनशन पर हैं, जिससे उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है, तथा वे उनकी सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. सुरेश प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उसके सहयोगी बीजेपी नेताओं की कड़ी आलोचना और निंदा की है. निंदा करने वालों में जनसुराज पार्टी के लखीसराय प्रखंड प्रभारी मदन कुमार, विक्रम प्रसाद एवं लक्षमी नारायण कर्ण सहित अन्य शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है