18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलोक चेंबर के अध्यक्ष तो सचिव चुने गये प्रेम कुमार

स्थानीय बाजार स्थित सरस्वती देवी स्मृति भवन में मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स की सूर्यगढ़ा इकाई का पुनर्गठन किया गया.

सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार स्थित सरस्वती देवी स्मृति भवन में मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स की सूर्यगढ़ा इकाई का पुनर्गठन किया गया. इसे लेकर चेंबर की बैठक हुई. जिसमें मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स मुख्य शाखा के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सत्र 2024-27 के लिए मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स की सूर्यगढ़ा का पुनर्गठन किया गया. इसमें सर्व समिति से आलोक अग्रवाल को एक बार फिर चेंबर की सूर्यगढ़ा इकाई का अध्यक्ष चुना गया. जबकि प्रेम कुमार को एक बार फिर चेंबर की सूर्यगढ़ा इकाई का सचिव चुना गया. बैठक में सर्वसम्मति से सत्र 2021-24 में चुनी गयी कमेटी को यथावत रखते हुए पुनः सत्र 2024-27 के लिए कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक की अध्यक्षता मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने किया.

अतिथियों के अभिवादन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

बैठक की शुरुआत विशेष रूप से आमंत्रित मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के अभिवादन के साथ हुआ. चेंबर की सूर्यगढ़ा इकाई द्वारा अतिथियों को बुके देकर उनका अभिवादन किया गया. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल द्वारा अध्यक्ष प्रतिवेदन एवं सचिव प्रेम कुमार के द्वारा सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार लुहारुका के द्वारा 25 हजार 337 रुपये के लाभ का बजट प्रस्तुत किया गया. जिसे सर्वसम्मति से सदस्यों ने पारित कर दिया.

इन लोगों ने रखी अपनी बात

चेंबर की बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेर इकाई के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल के अलावा सचिव रवि शंकर प्रसाद, चुनाव प्रभारी दिनेश प्रसाद सिंह, सह सचिव सह प्रभारी नवीन कुमार गुप्ता, चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश साह सहित कई लोगों ने अपनी बातें रखी.

ये लोग रहे मौजूद

बैठक में चेंबर के वरीय सदस्य जयशंकर अग्रवाल, शंभू वर्मा, सौरभ कुमार केडिया उर्फ मोनू केडिया, विमल वर्मा, रंजीत मंडल, संजीव कुमार, अश्विनी कुमार भारद्वाज उर्फ रॉकी, सुनील कुमार अग्रवाल, कृष्ण कुमार केडिया और पप्पू केडिया, विष्णु लुहारूका, विनोद अग्रवाल,अंकित केडिया, मुरारी राय ,मुंशी साव, अजय कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें