सूर्यगढ़ा में 87 गर्भवती व पिपरिया में 15 महिलाओं की प्रसव पूर्व तैयारियों की हुई जांच
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया.
सूर्यगढ़ा. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में महिला चिकित्सक डॉ राहत जहां, डॉ पूजा श्री एवं डॉ प्रियंका कुमारी द्वारा शिविर में पहुंची 87 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया. एचआरपी मिली महिलाओं को चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवा देकर समय-समय पर जांच कराने का निर्देश दिया गया. शिविर में एएनएम साक्षी कुमारी, आरती कुमारी, चंदा कुमारी, प्रियंका कुमारी, मधु कुमारी, अंजनी कुमारी एवं ममता कुमारी, फैमिली प्लानिंग काउंसेलर अखिलेश कुमार के अलावा अन्य ने सक्रिय सहयोग किया. काउंसेलर अखिलेश कुमार ने शिविर में पहुंची महिलाओं को फैमिली प्लानिंग की जानकारी दी. शिविर में पहुंची महिलाओं का बीपी, सूगर, वजन, हाईट, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गयी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा शिविर में पहुंची महिलाओं के लिए अल्पाहार का प्रबंध किया गया था. इधर, पिपरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित एएनसी जांच में चिकित्सक डॉ सुनील कुमार की देखरेख में 15 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच किया गया. यहां एचआरपी मिली एक महिला को चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवा देकर समय-समय पर जांच कराने क्या निर्देश दिया गया. एएनएम पूजा कुमारी व एएनएम विधि कुमारी आदि ने जांच कार्य में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है