धनहर क्षेत्र में मुखिया के तर्ज पर पैक्स अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी

धनहर क्षेत्र के रूप में चिन्हित हलसी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में मुखिया चुनाव के तर्ज पर चुनावी तैयारी जोर-शोर से प्रारंभ हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 8:57 PM

लखीसराय. तृतीय चरण में 29 नवंबर को निर्धारित पैक्स चुनाव को लेकर जिले के धनहर क्षेत्र के रूप में चिन्हित हलसी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में मुखिया चुनाव के तर्ज पर चुनावी तैयारी जोर-शोर से प्रारंभ हो गयी है. इन दिनों प्रायः सभी पंचायत से छठ व्रतियों को गंगा स्नान करने जाने को लेकर पैक्स के उम्मीदवारों का सहभागिता देखी जा रही है. चाहे वह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष हो या फिर चुनाव लड़ने वाले. सभी इन दिनों हिंदुओं के महान पर्व छठ पर अपनी वोट की जुगत भीढ़ाने में लगे हुए हैं. हलसी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के धीरा, औरे, शरमा, भंवरिया, भनपूरा आदि पंचायत का पैक्स चुनाव की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. इसमें सोशल मीडिया का भी बहुत बड़ा सहारा लिया जा रहा है. मुखिया के चुनाव की तरह ही बाहुबल, धनबल की चर्चा भी इस बीच शुरू है. खैर फिलहाल प्रथम चरण के चुनाव को लेकर 11 नवंबर से सूर्यगढ़ा और चानन प्रखंड क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. जबकि इसके बाद धनहर क्षेत्र के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाला है. धनहर क्षेत्र और धान अधिप्राप्ति के कार्य को लेकर पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव इस क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी महत्व दिया जा रहा है. तभी तो चुनावी बिगुल बजाने के बाद सिरखिंडी पैक्स प्रबंधन के विरूद्ध चार दिनों तक आमरण अनशन किया गया. कई पंचायत में मुखिया के चुनाव में आमने-सामने दिख रहे प्रत्याशी इस चुनाव को लेकर एक दूसरे के सहयोग देते दिख रहे हैं. ऐसे में मुखिया चुनाव की तरह ही पैक्स अध्यक्ष का चुनाव भी काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version