25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अष्टम वर्ग तक के अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की तैयारी शुरू

जिले के सभी आठ शिक्षांचल में समिति का गठन कर दिया गया

18 से 24 सितंबर तक लगातार दो पाली में लिया जायेगा परीक्षा

सफल संचालन के लिए बीईओ की अध्यक्षता में प्रत्येक शिक्षा आंचल में समिति गठित

परियोजना प्रबंधक, साधन सेवी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के बैठक में डीपीओ ने दिया निर्देश

प्रतिनिधि, लखीसराय

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशानुसार 18 सितंबर से 24 सितंबर तक में वर्ग प्रथम से वर्ग अष्टम तक के विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित किया जायेगा. इसके लिए राज्य स्तर से ही प्रोग्राम निर्धारित कर दिया गया है. लखीसराय जिला में भी इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. डीइओ यदुवंश राम के निर्देश पर डीपीओ प्राथमिक शिक्षा सह समग्र शिक्षा दीप्ति द्वारा परीक्षा निर्देशानुसार सफल संचालन के लिए जिले के सभी आठ शिक्षांचल में समिति का गठन कर दिया गया है. बीइओ के अध्यक्षता में गठित समिति में प्रखंड परियोजना प्रबंधक साधन सेवी एवं संबंधित डाटा एंट्री ऑपरेटर को रखा गया है. बुधवार की देर शाम पुरानी बाजार स्थित समग्र शिक्षा कार्यालय के सभागार में डीपीओ दीप्ति के अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय संचालन समिति के सभी जिम्मेदार लोगों की आवश्यक बैठक संपन्न हुई. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर दिये गये निर्देश का अक्षरशः पालन को लेकर सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. समग्र शिक्षा के संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान के अनुसार प्रखंड स्तर पर बीइओ की अध्यक्षता में गठित परीक्षा संचालन समिति को मूल्यांकन कार्य तक का दायित्व सौंपा गया है. जबकि बीइओ को अगल-बगल के विद्यालयों से शिक्षकों को चयन कर वीक्षक नियुक्त करने को लेकर निर्देशित किया गया है. बैठक में प्रखंड परियोजना प्रबंधक अर्चना कुमारी, कुमार अविनाश, सौरभ कुमार, मो आदिल, जितेंद्र कुमार, अमृता कुमारी, अरुण कुमार के साथ-साथ सभी प्रखंड संसाधन सेवी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद थे.

————————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें