19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर मंदिरों में की जा रही तैयारी

दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. मंदिरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम कराया जा रहा है.

लखीसराय. दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. मंदिरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम कराया जा रहा है. किऊल रेलवे इंस्टीट्यूट स्थित मां दुर्गा मंदिर को साफ-सफाई कर रंग रोगन किया जा रहा है. वहीं नगर परिषद के छोटी दुर्गा स्थान की भी साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई की जा रही है. वहीं कलाकारों द्वारा प्रतिमा को तैयार किया जा रहा है. बंगाल के मूर्तिकार के द्वारा मूर्ति बनायी जा रही है. शहर के विद्यापीठ चौक स्थित महावीर दुर्गा स्थान, थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर, नगर परिषद परिसर स्थित छोटी दुर्गा स्थान एवं बड़ी दुर्गा स्थान के मंदिरों की साफ-सफाई कर रंग रोगन किया जा रहा है. छोटी दुर्गा स्थान एवं विद्यापीठ चौक के महावीर दुर्गा स्थान के पुजारी कुंदन पांडेय ने बताया कि अक्तूबर के प्रथम सप्ताह से ही पूजा शुरू हो जायेगी. इसके लिए पूर्व से ही तैयारी की जाती है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पाठ शुरू होने से पूर्व दुर्गा मंदिर की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन कर दिया जाता है.

गणेश पूजा को लेकर किया जा रहा पंडाल तैयार

लखीसराय. नगर परिषद के प्रांगण में गणेश पूजा को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. आगामी सात सितंबर को गणेश पूजा शुरू हो जायेगी. इसके लिए पूजा समिति के लोगों के द्वारा तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. पूजा समिति के लोगों ने बताया कि शहर के लोगों की सहयोग से गणेश पूजा धूमधाम से मनाया जाता है इसके लिए तीन दिन पूर्व से ही पंडाल आदि की तैयारी करनी पड़ती है. सात सितंबर को विद्वान पंडित के मंत्र उच्चारण के साथ गणेश पूजा शुरू हो जायेगा. तीन दिनों तक गणेश भगवान की पूजा की जायेगी. इसके बाद 11 सितंबर को समाप्त किया जायेगा. 11 सितंबर को प्रतिमा विसर्जन के लिए गणेश प्रतिमा उठा ली जायेगी.

शनि देव महाराज की मंदिर में हुई पूजा-अर्चना

लखीसराय. प्रत्येक साल के भादो माह के अमावस्या के दिन चितरंजन रोड स्थित शनिदेव महाराज के मंदिर में धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. शाम तीन बजे से मंगलवार को पुरोहित चंदन शर्मा द्वारा शनिदेव मंदिर में यजमान अमित कुमार के साथ शनि देव महाराज की पूजा-अर्चना की. तीन बजे से पूजा-अर्चना शुरू की गयी एवं पांच बजे तक हुई. छह बजे संध्या को महा आरती का आयोजन किया गया. वहीं सात बजे के बाद पंकज भारती एंड पार्टी के द्वारा जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जागरण कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत की गयी. कलाकारों के द्वारा पेश किये गये कार्यक्रम को लेकर उपस्थित लोग झूम उठे शनि देव महाराज की पूजा प्रत्येक साल की जाती है. इस बार 21वीं पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पुरोहित चंदन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक साल के भादो माह के दिन अमावस्या के दिन यह पूजा-अर्चना की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें