12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक धाम में श्रावणी मेला की तैयारी पूरी

जिले के धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध अशोक धाम में श्रावणी मेला को लेकर इस बार प्रशासन की कड़ी निगाह रखी जायेगी.

लखीसराय. जिले के धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध अशोक धाम में श्रावणी मेला को लेकर इस बार प्रशासन की कड़ी निगाह रखी जायेगी. बता दें कि सोमवार से श्रावणी मेला का प्रारंभ होगा, लेकिन मेला का उद्घाटन रविवार को ही कराया जा रहा है. जिससे सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण के लिए उमड़ पड़ते हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस वजह से इस बार मेला का उद्घाटन श्रावणी मेला से एक दिन पूर्व आषाढ़ पूर्णिमा को ही कराया जा रहा है. इस बार जिला प्रशासन के द्वारा 30 सीसीटीवी कैमरों की मदद से अशोक धाम के श्रावणी मेला पर नजर रखी जायेगी. जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन के द्वारा प्रत्येक साल की भांति इस बार भी व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. स्टील के पाइप के अलावा बांस-बल्ले का भी बैरिकेडिंग तैयार किया जायेगा. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़ी निगाह भी रखा जायेगा. इसके लिए जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस भी तैनात कर दी गयी है. बता दें कि सावन महीने में विशेषकर सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु अशोक धाम पहुंचकर बाबा श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करते हैं. जिसके लिए सावन महीना आने से पूर्व ही जिला व मंदिर प्रशासन तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ता है. इस बार मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में दो बड़ा एलईडी टीवी लगाया जा रहा है. जिसमें मंदिर के गर्भगृह में हो रहे जलार्पण का लगातार सीधा प्रशासन होता रहेगा. जिससे श्रद्धालु मंदिर परिसर में भी रहकर बाबा पर जलार्पण को होते देख सकेंगे.

डीएम स्वयं लगातार ले रहे व्यवस्था का जायजा

अशोक धाम में श्रावणी महोत्सव की तैयारी का डीएम रजनीकांत स्वयं लगातार जायजा ले रहे हैं. डीएम विगत एक सप्ताह से बीच-बीच में अशोक धाम मंदिर पहुंच कर सारी तैयारियों की समीक्षा भी कर रहे हैं. व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो इसके लिए वे अधीनस्थ अधिकारियों सहित मंदिर कमेटी के सदस्यों को भी लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं. शनिवार को भी जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

दक्षिण दरवाजा की ओर से प्रवेश करेंगे श्रद्धालु व मंदिर परिसर के पूरब की ओर मुख्य द्वार से होगी निकासी

अशोक धाम के परिसर में इस बार भी दक्षिण दरवाजा से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जायेगा, इसके लिए बैरिकेडिंग कर दिया गया है. वहीं दक्षिण दरवाजा से प्रवेश करने के साथ ही स्टील के बनाये गये बैरिकेडिंग में कतारबद्ध होकर श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा भोले नाथ पर जलार्पण कर सकेंगे. वहीं बाबा भोले नाथ पर जलार्पण करने के बाद माता पार्वती सहित अन्य मंदिरों में दर्शन व पूजन करने के उपरांत पूर्वी मुख्य दरवाजा से श्रद्धालुओं की निकासी की व्यवस्था की गयी है.

कतार के लिए लगाये गये बैरिकेडिंग की जगह को किया कवर

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के दक्षिण दरवाजा से प्रवेश कराया जायेगा. जहां से बैरिकेडिंग किये गये कतार लगने की जगह से कतारबद्ध हो श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. वहीं कतार वाली जगहों को इस बार कवर कर दिया गया है. जिससे धूप व बारिश में कतार में लगे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं गर्मी को देखते हुए कतार वाली जगहों पर जगह-जगह पंखा लगाया जा रहा है.

पार्किंग व आने-जाने के लिए की गयी है अलग-अलग व्यवस्था

पार्किंग एवं आने-जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. सावन महीने में विशेष कर सोमवार को अशोक धाम मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण के लिए पहुंचते हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर मंदिर के दो दिशाओं एनएच 80 पर संग्रहालय के समीप व बाइपास में बीएड कॉलेज के समीप बैरिकेडिंग व पार्किंग की व्यवस्था किया जाता है. जहां पर अपने वाहनों को लगाकर पदयात्रा करते हुए अशोक धाम मंदिर की ओर चल देते हैं. पार्किंग के लिए सरकारी जमीन पर वाहन लगाने के लिए व्यवस्था की गयी हैं. वहीं श्रद्धालुओं के अशोक धाम पहुंचने के लिए दोनों तरफ से सुगम व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रास्ते में पेयजल आदि की व्यवस्था करवाने के लिए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है.

बोले मंदिर ट्रस्ट के सचिव

श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित ने बताया कि इस बार भी श्रावण महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार सावन महीने की शुरुआत सोमवार से ही होने से एक दिन पूर्व ही रविवार को श्रावणी मेला का उद्घाटन कराया जा रहा है. जिसका उद्घाटन डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के द्वारा किया जाना है. वहीं उन्होंने बताया कि इस बार भी दक्षिण दरवाजा से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराते हुए मंदिर परिसर में बने बैरिकेडिंग के रास्ते कतार लगाकर गर्भगृह में प्रवेश कराया जायेगा. जो जगह पूरी तरह से कवर्ड होगा और जगह-जगह पंखे लगे रहेंगे. वहीं मंदिर परिसर में दो जगहों पर बड़ा एलईडी टीवी लगाया जा रहा है. जिसमें चलते चलते लोग जलार्पण को भी देख सकेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि सुरक्षा के ख्याल से मंदिर परिसर में 30 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये जिससे मंदिर परिसर में निगरानी रखी जायेगी.

श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

लखीसराय. धीरे-धीरे बिहार के देवघर के रूप में चर्चित हो रहे अशोक धाम में इस वर्ष श्रावणी मेला का शुभारंभ एक दिन पूर्व ही पवित्र पूर्णिमा के दिन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा रविवार को किया जायेगा. जिला प्रशासन एवं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी द्वारा इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कुमार अमित, संयोजक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद लखीसराय वार्ड एक रजौना चौकी में अवस्थित ज्योतिर्मय शिवलिंग इंद्रदमनेश्वर महादेव पर श्रावण के पावन मास में लाखों श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक की जाती है. इस अवसर पर जिला प्रशासन के साथ साथ मंदिर प्रशासन का भी श्रद्धालु भक्त जनों के सुविधा को लेकर प्रतिवर्ष विशेष दायित्व होता है. इस वर्ष भी ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सुविधा का ध्यान रखते हुए अपनी व्यवस्था को निरंतर रखने का प्रयास कर रही है. इस साल बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा अशोकधाम श्रावणी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए भरपूर सहयोग दे रहे हैं और निरंतर रूप से जिला प्रशासन से संपर्क में हैं. सावन माह का प्रथम दिन ही सोमवार होने के कारण अधिक भीड़-भाड़ को लेकर इस बार 21 जुलाई आषाढ़ पूर्णिमा को ही अशोकधाम श्रावणी महोत्सव का विधिवत उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा किया जाना सुनिश्चित है. उपमुख्यमंत्री 21 जुलाई को प्रातः 8 बजे श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में महारुद्राभिषेक पूजा-अर्चना में शामिल होगें. जबकि पूजा के उपरांत मां अन्नपूर्णा भोजनालय का उद्घाटन करेंगे फिर 10 बजे अशोकधाम श्रावणी महोत्सव का विधिवत उद्घाटन करेंगे. तत्पश्चात शिवगंगा के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण कार्यक्रम भी रखा गया है. जिला प्रशासन के साथ साथ मंदिर ट्रस्ट के लोगों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बृहद पैमाने पर तैयारी की जा रही है. डीएम रजनीकांत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी के साथ लगातार अशोक धाम पहुंचकर दिशा-निर्देश देने का काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें