19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने का डाला दबाव

विरोध करने पर की मारपीट, एनएच 80 जाम, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो इंग्लिश गांव की घटना

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के मानो गांव में दबंगों ने कमजोर वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर उन पर प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डाला. मना करने पर दबंगों ने मतदाताओं के साथ मारपीट की. घटना पूर्वाह्न करीब 10 बजे की है. मारपीट के बाद आक्रोशित कमजोर वर्ग के मतदाताओं ने मानो इंग्लिश गांव के समीप एनएच 80 को तकरीबन 30 मिनट तक जाम रखा. जाम कर रहे मानो इंग्लिश गांव की रहने वाली सुगिया देवी, सौरभ कुमार आदि ने बताया कि जब वे मतदान करने के लिए श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो गये तो वहां कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उन्हें प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने का दबाव डाला. मना करने पर उनके साथ मारपीट की. कमजोर वर्ग के मतदाताओं का कहना था कि पूरे घटना क्रम के दौरान सुरक्षा कर्मी मूक दर्शक बने रहे. इधर, सूचना के बाद सूर्यगढ़ा बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार व थानाध्यक्ष भगवान राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पदाधिकारी व सुरक्षा कर्मियों को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. काफी समझाने-बुझाने के बाद तथा न्यायपूर्ण उचित कार्रवाई के आश्वासन के पश्चात ग्रामीण जाम हटाने के लिए राजी हुए. इस दौरान लगभग 10:30 बजे से 11:00 तक 30 मिनट तक एनएच 80 जाम रहा. बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी जगह निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें