Loading election data...

मधुमेह से बचाव के लिए संयमित भोजन व नियमित व्यायाम जरूरी

विश्व मधुमेह दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 7:01 PM
an image

लखीसराय. विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल से मधुमेह की बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक व अलर्ट करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकला गया. सदर अस्पताल में संचालित एनसीडी क्लीनिक कर्मी व प्रशिक्षु जीएनएम के सहयोग से निकाली गयी. जागरूकता रैली को सीएस के अलावा डीएस डॉ राकेश कुमार, डीआइओ डॉ एके भारती, एनसीडीओ प्रभारी डॉ अश्विनी कुमार, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरके उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली जमुई मोड़ से होते हुए बाजार समिति तक मुख्य सड़क के रास्ते वापस सदर अस्पताल तक निकाली गयी. सीएस ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस पर 14 से 21 नवंबर तक सदर अस्पताल में नि:शुल्क जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाले मरीज को विशेष रूप से एनसीडी क्लीनिक के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श उपलब्ध कराया जायेगा. इस दौरान लोगों को मधुमेह होने के कारण व बचाव के बारे में जागरूक भी किया जायेगा. विशेष रूप से लोगों को खान-पान संबंधित जानकारी के साथ नियमित रूप से व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. मधुमेह बीमारी को खान-पान, व्यवस्थित दिनचर्या सहित व्यायाम के माध्यम से पूरी तरह कंट्रोल किया जा सकता है. सदर अस्पताल के अलावे जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर 21 नवंबर तक मधुमेह को लेकर विशेष रूप से इलाज के लिए आने वाले मरीज को जागरूक व बीमारी से बचाव के लिए परामर्श दिया जायेगा. मौके पर कैंसर स्क्रीनिंग इंचार्ज डॉ आशीष कुमार, डॉ अश्विनी कुमारी एवं राजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version