9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 75 पशुओं का उपचार कर दी गयी दवा

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धीरा पंचायत के धीरा गांव में स्थित पंचायत राज भवन में पशु व मत्स्य संसाधन विकास द्वारा एक दिवसीय बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया.

पशु बांझपन को लेकर निवारण शिविर आयोजित

हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धीरा पंचायत के धीरा गांव में स्थित पंचायत राज भवन में पशु व मत्स्य संसाधन विकास द्वारा एक दिवसीय बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शुक्रवार को आयोजित शिविर का का प्रथम वर्गीय पशु-चिकित्सालय के भ्रमणशील डॉ रामानंद प्रसाद व पशुपालकों एवं मुखिया गोपाल कुमार की मौजूदगी में सराहनीय कार्य किया गया है. मुखिया गोपाल कुमार ने बताया कि सरकार का यह सराहनीय कदम है. इस शिविर से पशुपालकों में सुविधा मिलेगी. पशु बांझपन के कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. बांझपन का शिकार होने पर पशु गर्भधारण नहीं कर पाती है. इससे पशुपालकों को परेशानी होती है. डॉ रामानंद प्रसाद ने बताया कि पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशुओं में व्याप्त बांझपन को दूर करने, प्रत्येक तीन महीने पर कीड़े मारने की दवा व प्रत्येक तीन महीने पर लिवर टॉनिक, कैल्शियम व मिक्सर मिनरल देने के साथ साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान रखने की बात कही. शिविर में पशु चिकित्सकों द्वारा लगभग 75 पशुओं का उपचार करने के साथ-साथ कई प्रकार की दवा पशुपालकों के बीच वितरित की गयी. मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सालय पदाधिकारी डॉ रामानंद प्रसाद, एमवीयू डॉ संजीव कुमार, रणजीत कुमार, अमित कुमार वर्मा एवं अन्य ग्रामीण, पशुपालक व किसान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें