आज अभयपुर पहुंचेंगे पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य अभियंता

पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य अभियंता एके चौधरी शुक्रवार को भागलपुर से किऊल तक रेल मार्ग का निरीक्षण करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:42 PM

पीरीबाजार. पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य अभियंता एके चौधरी शुक्रवार को भागलपुर से किऊल तक रेल मार्ग का निरीक्षण करेंगे. जिसमें 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन स्पीड अप को लेकर निरीक्षण करेंगे. वहीं किऊल से भागलपुर लौटने के क्रम में करीब 11:30 बजे अभयपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगे. जहां पर हो रहे नये भवन निर्माण का कार्य, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार का निरीक्षण किया जायेगा. मामले की जानकारी देते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने कहा कि अभयपुर रेलवे स्टेशन पर नये भवन निर्माण तथा सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार एवं अभयपुर रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाने की स्वीकृति रेलवे के द्वारा मिल चुकी है. अभयपुर रेलवे स्टेशन पर दो करोड़ 40 लाख 74 हजार की राशि से कोच इंडिकेशन बोर्ड तथा दो करोड़ 94 लाख 79 हजार की राशि से 25 बेड आरपीएफ जवानों के लिए बनेगा. वहीं प्लेटफॉर्म से बाहर वीडियो बल्ब लगाया जायेगा. जिसमें समस्त ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान की जानकारी स्टेशन परिसर के बाहर से भी लोगों को आसानी से मिल सकेगी. साथ ही अभयपुर रेलवे स्टेशन से बाहर सड़क निर्माण को लेकर आशुतोष ने कहा कि जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है. जल्द ही कॉलेज ग्राउंड के पास से दुर्गा स्थान के पीछे होते हुए अतिक्रमण मुक्त कर सड़क निर्माण का कार्य करवाया जायेगा. वहीं अभयपुर रेलवे स्टेशन का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. जल्द ही अभयपुर रेलवे स्टेशन एक नये प्रारूप के रूप में दिखेगा. साथ ही सारी यात्री सुविधा उपलब्ध होगी. प्रधान मुख्य अभियंता एके चौधरी के शुक्रवार को अभयपुर आगमन पर मसूदन रेलवे स्टेशन के चौमुखी विकास को लेकर भी आशुतोष कुमार के द्वारा चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version