यूनिट टेस्ट के सफल बच्चों को प्राचार्य ने किया पुरस्कृत

प्रसिद्ध बालिका विद्यापीठ के परिसर में पूर्व आयोजित अनेक कार्यक्रमों के प्राप्त प्रतिफल के अनुसार प्राचार्य के द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 6:26 PM

लखीसराय. प्रसिद्ध बालिका विद्यापीठ के परिसर में पूर्व आयोजित अनेक कार्यक्रमों के प्राप्त प्रतिफल के अनुसार प्राचार्य के द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. जिसमें यूनिट टेस्ट प्रथम के परीक्षा में प्रत्येक वर्ग के सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले कक्षा एक से 10 तक के विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें कक्षा दो के विद्यार्थी वरेण्यम और कक्षा आठ की छात्र तन्नु कुमारी ने विद्यालय में सर्वाधिक 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सबको चकित कर दिया. इन सभी बच्चों को प्राचार्य कविता सिंह एवं परीक्षा विभाग के प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने प्रमाण पत्र देते हुए शाबाशी दी और प्राप्तांक को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के कई उपाय भी सुझाये. इस संबंध में प्राचार्य सिंह ने बताया कि सभी बच्चों के अंदर से परीक्षा का दबाव को दूर करने के लिए सीबीएसई एक्सप्रेशन प्रोग्राम के तहत जो कार्य परियोजना हिंदी और अंग्रेजी में बच्चों से तैयार करवायी गयी थी, उसके प्रतिफल के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मंच पर बुलाया गया और उसने अपने कार्य परियोजना को सभी के सामने प्रस्तुत किया. कक्षा नवम की छात्रा अदिति कुमारी ने जीवन में ‘परीक्षा के महत्व’ विषय पर हिंदी में एवं कक्षा अष्टम की छात्रा रजनी प्रिया ने परीक्षा के तनाव को पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, पर्यावरण के संरक्षण और सुरक्षा के लिए काम करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया. शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पहली अभिव्यक्ति श्रृंखला का सफलता पूर्वक आयोजन भी अंग्रेजी के शिक्षक ललीतांशु सिंह द्वारा किया गया. जो कार्यक्रम के प्रभारी भी थे. कार्यक्रम में हिंदी एवं अंग्रेजी शिक्षक के साथ अन्य सभी शिक्षकों का सहयोग मिला. जिन्होंने बच्चों का मनोबल को बढ़ाया. उन्हें ही प्रकार से प्रत्येक क्षेत्र के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हुनर को निखारने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version