प्राइवेट स्कूल भी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों की जानकारी करेंगे अपलोड
ई-शिक्षा कोष पर शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी देने को लेकर इसे और वृहद रूप में अपनाने का निर्देश जारी किया गया है.
लखीसराय. ई-शिक्षा कोष पर शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी देने को लेकर इसे और वृहद रूप में अपनाने का निर्देश जारी किया गया है. इस संबंध में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक कार्तिकेय धनजी ने संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई तरह के दिशा निर्देश जारी किये हैं. जिसमें पूर्व से निर्देशित सभी तरह के विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधान शिक्षक द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अटेंडेंस बनाने के कार्य को शत-प्रतिशत लागू करने के साथ-साथ विद्यालय में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का आंकड़ा अनिवार्य रूप से इसी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश शामिल है. इस पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ही स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा. यहां तक की एमडीएम भी इसके आधार पर ही संचालित होना है. लखीसराय जिला स्कूली बच्चों का आंकड़ा अपलोड करने में अभी भी 40 प्रतिशत पिछड़ा हुआ है. जबकि नये जारी निर्देश में अब प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को भी ई-शिक्षा कोष पोर्टल को लेकर यू डायस कोड पर आईडी उपलब्ध करा दिया गया है. इसके उपरांत प्राइवेट स्कूल में भी नामांकित सभी बच्चों का आंकड़ा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. इस तरह प्राइवेट या सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों की जानकारी इस पोर्टल पर आसानी से उपलब्ध हो जायेगा. जिसके अनुसार अनामांकित बच्चों की संख्या के साथ-साथ सरकारी एवं निजी विद्यालय दोनों में नामांकित बच्चों को भी चिन्हित करना आसान हो जायेगा. लखीसराय जिले में शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित आंकड़ों के अनुसार 160 प्राइवेट स्कूल कार्यरत है. जिन्हें इससे संबंधित निर्देश की जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है. समग्र शिक्षा कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीपीओ दीप्ति, प्रधान सहायक अकिकुर रहमान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है