Lakhisarai news : एसोसिएशन से जोड़े जायेंगे प्रखंड के निजी विद्यालय
इंडिपेंडेंट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न
बड़हिया. नगर के इंदुपुर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को इंडिपेंडेंट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष रामस्नेही सिंह के अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसका संचालन एसोसिएशन के सचिव पवन कुमार सिंह ने किया. बैठक में सरकार द्वारा यूडाइस, अपार आईडी, विद्यांजलि पोर्टल बनवा लिया गया है, जिसको लेकर चर्चा की गयी. कहा गया कि पोर्टल पर किसी को कोई समस्या है तो उसका समाधान किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि संगठन का सफल संचालन के लिए सभी लोगों को ससमय उपस्थित होने एवं नियम का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया. अगले वर्ष की छुट्टी के संबंध में तिथि निर्धारित की गयी. बैठक में कहा गया कि प्रखंड के निजी विद्यालय जो संघ से जुड़े नहीं है, उन्हें जोड़ने के लिए प्रयास किया जायेगा. मौके पर शिक्षक राजाराम सिंह, रंजीत कुमार, गोपाल कुमार, राजेश कुमार सिंह, अशोक पांडेय, कन्हैया कुमार, गुलशन कुमार, अभिराम कुमार, मुकेश कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है