राष्ट्रीय बालिका दिवस सम्मानित होंगी लाखोचक की बेटी प्रिया व सुषमा
कानून का भय दिखाकर भी बाल विवाह को रोकने का काम किया
महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित समारोह में पटना में किया जायेगा सम्मानित
चानन. प्रखंड के लाखोचक गांव की दो बेटियों को शुक्रवार को पटना में सम्मानित किया जायेगा. महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में शुक्रवार को पटना में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय बालिका सम्मान समारोह में लाखोचक की बेटी प्रिया कुमारी एवं सुषमा कुमारी को बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता फैलाने, लगभग 10 बाल विवाह को जागरूकता से रोकने के लिए तथा बेटियों को सबल एवं जागरूक बनाने के सम्मानित किया जायेगा. उक्त राज्यस्तरीय समारोह में जिले के 29 बेटियों के साथ सूबे के 185 बालिकाएं सम्मानित होंगी. ज्ञात हो कि प्रिया एवं सुषमा द्वारा मध्य विद्यालय लाखोचक में बाल संसद एवं मीना मंच के माध्यम से प्रेरक शिक्षक पीयूष कुमार झा के साथ मिलकर लाखोचक ग्राम में बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने, बालिकाओं को सबल बनाने का काम किया गया था. उस समय लाखोचक में बाल विवाह की कुप्रथा काफी चरम पर थी. जिस कारण पांचवीं कक्षा के बाद कई छात्राएं विद्यालय जाना बंद कर देती थी. मध्य विद्यालय लाखोचक की बाल संसद एवं मीना मंच के माध्यम से शिक्षक पीयूष कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रिया व सुषमा द्वारा मीना मंच की टीम के माध्यम से बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने का काम किया तथा बाल विवाह को रोकने के लिए मीना मंच की टीम के द्वारा दोनों छात्राओं के साथ अभिभावकों को समझाने व कानून का भय दिखाकर भी बाल विवाह को रोकने का काम किया. जिसके परिणामस्वरूप लाखोचक लगभग शत- प्रतिशत बाल विवाह मुक्त गांव हो चुका है. प्रिया अभी 11वीं छात्रा है तथा सीमांत किसान राधिका रमण प्रसाद की बेटी है. वहीं सुषमा के पिता तमिलनाडू में दैनिक मजदूरी करते हैं. इस संबंध में दोनों छात्राओं प्रिया व सुषमा ने बताया कि मध्य विद्यालय लाखोचक में पढ़ाई के दौरान बालिकाओं को सबल व जागरूक बनाने के लिए तत्कालीन शिक्षक पीयूष कुमार झा के नेतृत्व में अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से लाखोचक के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में नवचेतना का संचार हुआ तथा बाल विवाह की सोच दूर हुई. वहीं इस संबंध में आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि पूरे बिहार से 185 बालिकाओं को पुरस्कृत करने के लिए चयन किया गया है. इसमें लखीसराय से 29 बालिकाएं चयनित है. यह गौरव की बात है. प्रिया एवं सुषमा के बालिका सम्मान के चयन पर मध्य विद्यालय लाखोचक के प्रधानाध्यापक आनंद कुमार, शिक्षक कृष्ण मुरारी, मीरा कुमारी, रिंकू कुमारी, सीता भारती, संगीता कुमारी ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है.———————————————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है