95.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रियशी रानी सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल की बनी टॉपर
95.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रियशी रानी सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल की बनी टॉपर
सूर्यगढ़ा. सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा फल सोमवार की संध्या जारी हुआ. जिसमें सूर्यगढ़ा कजरा रोड श्री कृष्ण नगर स्थित सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में संतोष कुमार एवं प्रीति कुमारी की पुत्री प्रियशी रानी 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी. प्रियांशी की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा, निदेशक मनोज कुमार, उपनिदेशक अमित कुमार एवं अमूल कुमार सहित विद्यालय परिवार के लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
वृंदा कुमारी 95.2 प्रतिशत के साथ संत मैरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा की बनी टॉपर
सूर्यगढ़ा. सीबीएसई द्वारा जारी 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के गौरी शंकर रोड स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है. इस स्कूल में और रंजीत कुमार गुप्ता की पुत्री वृंदा कुमारी 95.2 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉपर बनी. जबकि अरविंद कुमार की पुत्री बरखा राज 92.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और लोचन महतो की पुत्री अंकिता भारती 88.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही. रिजल्ट जारी होने पर विद्यालय के संरक्षक विजय यादव, निदेशक अल्फोंसा देवसिया, प्राचार्य टिजो थॉमस, हिंदी के प्राध्यापक डॉक्टर विजय विनीत आदि ने बधाई दी है.
93.8 प्रतिशत के साथ अमन राज क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के बने टॉपर
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के अवगिल रामपुर गांव के रहने वाले विनोद महतो एवं गीता देवी के पुत्र अमन राज ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. अमन राज की सफलता पर विद्यालय के निर्देशक अभिषेक अग्रवाल, प्राचार्य अपर्णा ठाकुर सहित विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने खुशी जताते हुए अमन राज को सफलता की बधाई दी है तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है