पेंशनर समाज की परेशानियों का होगा निवारण
जिला पेंशनर समाज द्वारा 17 दिसंबर मंगलवार को पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा.
लखीसराय. जिला मुख्यालय पुरानी बाजार प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित जिला पेंशनर कार्यालय भवन महिला थाना के बगल में जिला पेंशनर समाज द्वारा 17 दिसंबर मंगलवार को पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सचिव गणेश शंकर सिंह ने बताया कि इस समारोह में जिला कोषागार पदाधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक, उप शाखा प्रबंधक अपनी सहभागिता देकर पेंशनर समाज के लोगों को होने वाली कठिनाइयों का समाधान करने का प्रयास करेंगे.
17 को होगा पेंशनर दिवस का आयोजन
बड़हिया. बिहार पेंशनर समाज, शाखा बड़हिया के कार्यालय के प्रांगन में आगामी 17 दिसंबर मंगलवार को अपराह्न एक बजे बीएस नकारा के सम्मान में पेंशनर दिवस का आयोजन किया जायेगा. जिसमें पेंशनर समाज के सदस्यों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया गया है. उपरोक्त आशय की जानकारी पेंशनर समाज बड़हिया के अध्यक्ष रामविलास सिंह एवं सचिव रामनंद सिंह ने संयुक्त रूप से दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है