लखीसराय.
पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को मुस्लिम समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया. सोमवार को लोगों ने अमन बनाये रखने को लेकर एक बारी जुलूस निकाला. शहर के इंग्लिश मोहल्ला वार्ड नंबर चार से ढोल-बाजा व डीजे के साथ निकाला गया. वहीं मौलवी द्वारा लाउडस्पीकर से पैगंबर साहब का पैगाम को लोगों को सुनाया जा रहा था. जुलूस इंग्लिश मोहल्ले से निकलकर विद्यापीठ चौक पहुंचा. वहां से फिर शहर के मुख्य सड़क होते हुए थाना चौक पहुंचा. वहां लोगों को चाय-पानी मिला. जुलूस के आगे-आगे टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार दल बल के साथ चल रहे थे. जुलूस बड़ी दरगाह पहुंचा. वहां से चितरंजन रोड होते बिजली ऑफिस के पीछे से पुनः इंग्लिश मोहल्ला पहुंचा. जुलूस में जिला राजद के उपाध्यक्ष प्रेमसागर चौधरी भी शरीक हुए. इससे पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर नये और साफ-सुथरे वस्त्र धारण कर नमाज अदा की. उदेश और समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे का पैगाम दिया. मौके पर वार्ड प्रतिनिधि पार्षद हीरा, पूर्व वार्ड पार्षद मो फैयाज मो मिराज, मो कुर्बान, शशि महतो, मेघनाथ यादव, दिनेश चंद्रवंशी मौजूद थे. उधर, खगौर पंचायत अंतर्गत वृंदावन गांव में पूर्व मुखिया मो इरफान, मोहम्मद इकराम हाफिज, मो सोनू एवं हाकिमगंज गांव में मुहम्मद सज्जाद, मो जाहिद एवं हाकिमगंज के इमाम के मो शहजाद के अगुआई में भी मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव मनाया गया. मौके पर किऊल थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार सदलबल मौजूद थे.सूर्यगढ़ा में निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी
सूर्यगढ़ा.
पैगंबर हजरत मोहम्मद की जयंती सोमवार को शांति एवं सौहार्द के साथ मनायी गयी. इसे इस्लाम धर्मावलंबियों ने जश्न-ए-ईद मिलादुन नबी के रूप में मनाया. मौके पर सूर्यगढ़ा पुरानी बाजार एवं चकमसकन मस्जिद एवं कटेहर दरगाह से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. हरे रंगों के परचम और खूबसूरत रंग-बिरंगे पताके हाथों में लिये जुलूस विभिन्न राष्ट्रीय से होकर शहीद स्मृति चौक सूर्यगढ़ा पहुंचा. इस दौरान सरकार की आमद मरहबा, सरदार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा… जैसे नारों से शहर गुंजायमान होता रहा. जुलूस को लेकर जिले के पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है