किशनपुर गांव में महाविष्णु यज्ञ को लेकर निकाली गयी शोभायात्रा
मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर पंचायत अंतर्गत किशनपुर गांव में आगामी दो से 10 मई तक श्रीश्री 108 श्री महाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया है.
सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर पंचायत अंतर्गत किशनपुर गांव में आगामी दो से 10 मई तक श्रीश्री 108 श्री महाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया है. इसे लेकर शुक्रवार को यज्ञ स्थल से ध्वजारोहण को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. ढोल-बाजे के साथ निकाली गयी यह शोभायात्रा किशनपुर गांव बजरंगबली स्थान से शुरू होकर किशनपुर किरणपुर आदि गांव का भ्रमण करते किरणपुर ढाला स्थित किऊल नदी घाट पहुंची. शोभायात्रा में हाथों में बैनर एवं झंडा लिए काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. जिस जगह होकर शोभायात्रा गुजरी वहां माहौल भक्ति में बन गया. यहां पात्र में जल भरकर शोभायात्रा यज्ञ स्थल लौटा. इसके बाद पुरोहित आचार्य डॉक्टर माधव मिश्रा द्वारा हनुमंत आह्वान एवं पूजन कार्य के साथ ध्वजारोहण का कार्य संपन्न कराया गया. यजमान के रूप में रामविलास प्रसाद मेहता एवं सियाराम प्रसाद मेहता पूजन कार्य में शामिल हुए. राधा डेंटल केयर मुंगेर के संचालक सह स्थानीय ग्रामीण दंत चिकित्सक डॉक्टर उदय शंकर ने बताया कि यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है. ध्वजारोहण का कार्य संपन्न होने के बाद आज से ग्रामीण यज्ञ की तैयारी में जुट जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है