व्यवहार न्यायालय परिसर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लखीसराय. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने की. सभा में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालय के कर्मचारी सहित कई व्यक्तियों ने एक स्वर में जीवन में कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान सहित अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने, कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखने और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करने का शपथ लिया. मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय नरेंद्र कुमार यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव कुमार मिश्रा, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजू कुमार, अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी सहप्रधान दंडाधिकारी जेजेबी श्रेया मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नितेश कुमार पंजियार, अपर मुख्य दंडाधिकारी कुंदन कुमार गुप्ता, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मो फहद हुसैन, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी सुमित कुमार सुमन एवं मनीष कुमार, प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु समेत न्यायालय के कई कर्मी व पाराविधिक स्वयंसेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है