विहिप के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रखंड के उरैन ग्राम स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें दर्जनों हिंदू धर्मावलंबी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 7:16 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के उरैन ग्राम स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें दर्जनों हिंदू धर्मावलंबी शामिल हुए. मौके पर मुख्य वक्ता के तौर कार्यक्रम में शामिल हुए बजरंग दल के प्रांत संयोजक रजनीश कुमार ने कहा कि हमारी सहिष्णुता को कायरता न समझा जाय. पूरे विश्व में मुस्लिमों के 57 देश, ईसाइयों के लगभग 127 देश हैं, लेकिन मलाल है कि हम भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं कह सकते. अगर ऐसा कहा गया तो बवाल खड़ा कर दिया जाता है, आखिर क्यों. इन्हीं विषयों पर गंभीर चिंतन का परिणाम है विश्व हिंदू परिषद निर्माण और उसकी हिंदूवादी और राष्ट्रवादी धारा का विस्तार. कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बंटी कुमार ने किया तथा कार्यक्रम को विहिप के जिला उपाध्यक्ष परशुराम कुमार, समरसता प्रमुख अमरजीत कुमार कक्कू एवं आरएसएस के लखीसराय नगर कार्यवाह कविंद्र कुमार ने संबोधित किया. कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रांत बालोपासना संयोजक साहिल कुमार सत्यम, बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू पटेल, प्रखंड संयोजक शशिभूषण कुमार, सदस्य दीपक पांडेय, नीरज कुमार, विवेक कुमार, विजय वर्मा, रवि कुमार, अजय मंडल, डोमन महतो, केदार साव एवं आकाश कुमार समेत कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे से वातावरण गुंजायमान रहा. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं भगवान श्रीराम की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version