प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य के सेवानिवृति पर हुआ कार्यक्रम

नगर क्षेत्र नगर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के प्राचार्य ब्रह्मचारी पांडेय के सेवानिवृत होने पर शनिवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 6:51 PM

बड़हिया. नगर क्षेत्र नगर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के प्राचार्य ब्रह्मचारी पांडेय के सेवानिवृत होने पर शनिवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य रामकिंकर प्रसाद ने की, जबकि संचालन विद्यालय के शिक्षक घनश्याम कुमार ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ आये हुए अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं विदाई गीत प्रस्तुत की गयी. विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा सेवानिवृत्त विद्यालय के प्राचार्य ब्रह्मचारी पांडेय को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार भेंट दिया गया. वहीं इस बीच विद्यालय परिसर में आइसीटी लैब का उद्घाटन राज प्रभाव के प्रबंध संपादक चंद्र किशोर कुमार एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य ब्रह्मचारी पांडेय तथा उपस्थित अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया. आयोजित समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त प्राचार्य ब्रह्मचारी पांडेय के लगभग आठ वर्षो के कार्यकाल की सराहना की एवं विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का चर्चा की. वहीं कहा कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है. जिसका हर किसी को पालन करना ही है. इनका शिक्षकों और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा. सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. वहीं बीईओ विनोद साह, विद्यालय के पूर्व प्राचार्य रामकिंकर प्रसाद, सेवानिवृत्त लिपिक सुधीर कुमार एवं शिक्षक बिपिन कुमार आदि ने कहा कि शिक्षक समाज सुधारक होते हैं. शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं. वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं. जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है. ब्रह्मचारी पांडेय का कार्यकाल सकारात्मक और सराहनीय रहा. सेवानिवृत्त प्राचार्य ब्रह्मचारी पांडेय ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं जो सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर विद्यालय के छात्राओं ने कजरी गीत पर नृत्य और विदाई गीत को प्रस्तुत किया. मौके पर सहदेव प्रसाद सिंह, गोपाल कुमार, प्रभाकर कुमार, ताराचंद किशोर, सौरभ कुमार, नरेश कुमार, संजू कुमारी, किरण कुमारी, शशिकला, अरविंद भारती, प्रेमरंजन कुमार, भागीरथ झा, सुशांत कुमार, रामप्रवेश कुमार, ज्ञान प्रकाश सुधीर, रमाकांत सिंह, संजीव कुमार आदि कई शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ छात्र मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version