12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकांक्षी प्रखंड संपूर्णता अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आकांक्षी प्रखंड के संपूर्णता अभियान के तहत प्रखंड सभागार में शनिवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया.

सूर्यगढ़ा. नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आकांक्षी प्रखंड के संपूर्णता अभियान के तहत प्रखंड सभागार में शनिवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप एवं संचालन पिरामिड फाउंडेशन के नीतेश कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, जीविका के बीपीएम नवीन कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ऋतुराज, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, सीडीपीओ रीना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि विभाग द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया था. ज्ञात हो कि संपूर्णता अभियान की शुरुआत चार जुलाई 2024 को किया गया था. जिसकी पहली तिमाही का समापन 30 सितंबर को हुआ. संपूर्णता अभियान के तहत चार थीम के अंतर्गत छह सूचकों जिसमें पोषण, कृषि, स्वास्थ्य, सामाजिक विकास के इंडिकेटरों में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रभात फेरी, रक्तचाप एवं मधुमेह जांच इत्यादि का शिविर आयोजन कर मिट्टी का नमूना एकत्रित करने का अभियान, जागरूकता अभियान, बचे हुए स्वयं सहायता समूहों को चक्रीय निधि देने हेतु विशेष अभियान चलाया गया. वहीं किसानों के बीच मिट्टी जांच कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद कृषि सलाहकार रामप्रवेश कुमार एवं करुणा अयन ने बताया कि आकांक्षी प्रखंड संपूर्णता अभियान के पहले तिमाही में 2410 मिट्टी नमूना की जांच का लक्ष्य था. जिसे पूरा कर लिया गया. इधर, जीविका के बीपीएम नवीन कुमार ने बताया कि संपूर्णता अभियान के पहले तिमाही में 2700 स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराया जाना था, जिसमें कुल 2620 स्वयं सहायता समूह को यह फंड मुहैया कराया गया. तकनीकी कारणों से यह लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया. इधर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि संपूर्णता अभियान के तहत इन तीन माह में प्रत्येक माह 1400 एएनसी, हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज मरीजों की जांच का लक्ष्य निर्धारित था. जिसे पूरा कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें