श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं का नुक्कड़ नाटक से प्रचार

बाल श्रम के उन्मूलन एवं श्रम संसाधन विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार-प्रसार बिहार लौटने वाले श्रमिकों एवं आम जनमानस के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 8:36 PM

लखीसराय. जिला जनसंपर्क कार्यालय लखीसराय द्वारा बाल श्रम के उन्मूलन एवं श्रम संसाधन विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार-प्रसार बिहार लौटने वाले श्रमिकों एवं आम जनमानस के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा है. जन जागृति कला मंच, पटना 2 से 5 नवंबर के बीच विभिन्न स्थानों पर इसका आयोजन कर रहा है. छठ महापर्व के अवसर पर प्रवासी श्रमिक बिहार लौटते हैं, इसी को ध्यान में रखकर इसका निर्णय लिया गया. खासकर आवागमन वाले रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हॉट बाजार एवं छठ घाटों आदि पर प्रमुखता से आयोजन किया जायेगा. शनिवार को लखीसराय, किऊल एवं मननपुर रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. जबकि इसी 3 नवंबर को कजरा रेलवे स्टेशन, रामगढ़ चौक बस स्टैंड एवं बाजार समिति बस स्टैंड पर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. सोमवार एवं मंगलवार को केआरके मैदान, अशोक धाम मंदिर के पास, विद्यापीठ चौक, बड़हिया कॉलेज घाट जगदंबा मंदिर के पास एवं बड़हिया रेलवे स्टेशन परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जायेगा. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रम उन्मूलन, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना एवं बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना आदि का प्रचार-प्रसार मजदूरो एवं आम जनमानस के बीच किया जा रहा है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने बताया कि सूचना एवं जन-संपर्क विभाग द्वारा निरंतर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version