Loading election data...

गंभीर मामलों का करें त्वरित निष्पादन: आयुक्त

मुंगेर प्रक्षेत्र के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह एवं पुलिस कमिश्नर संजय कुमार द्वारा लखीसराय जिले में विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की संयुक्त रूप से समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 8:26 PM

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्षा के सभागार में सोमवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह एवं पुलिस कमिश्नर संजय कुमार द्वारा लखीसराय जिले में विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की संयुक्त रूप से समीक्षा की गयी. बैठक में उपस्थित जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं सभी लोक अभियोजकों से न्यायालय में निष्पादन योग्य एवं महत्वपूर्ण लंबित वाद की प्राथमिकता सूची बनाकर मामले का निष्पादन कराने पर विशेष बल दिया गया ताकि दोषियों को त्वरित रूप से सजा दिलाया जा सके. इससे समाज में सकारात्मक संदेश जायेगा एवं अपराध में कमी आयेगी. जबकि हत्या, दुष्कर्म, फिरौती, हर्ष फायरिंग, बैंक डकैती, वारंट, कुर्की जब्ती, गंभीर कांडों का त्वरित अनुसंधान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत कार्रवाई कि स्थिति, पॉस्को एक्ट, एससी-एसटी एक्ट , एनडीपीएस एक्ट, जेजे एक्ट, एक्साइज एक्ट, ऑर्म्स एक्ट, कारा का औचक निरीक्षण, छापामारी, स्पीडी ट्रायल, नये पुलिस थानों के लिए भवन निर्माण की स्थिति, पुलिस थानों में स्थापित सीसीटीवी उपकरण की स्थिति, साइबर क्राइम एवं फाइनेंसियल फ्रॉड की स्थिति, लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कांडों कि स्थिति, भू-समाधान पोर्टल के माध्यम से भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन की स्थिति, थाने में दर्ज प्राथिमिकी की अद्यतन स्थिति एवं मद्य निषेध की समीक्षा की गयी. बैठक में उपस्थित जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं सभी लोक अभियोजकों से न्यायलय में निष्पादन योग्य एवं महत्वपूर्ण लंबित बाद की प्रथमिकता सूची बनाकर मामले का निष्पादन कराने पर विशेष बल दिया गया ताकि दोषियों को त्वरित रूप से सजा दिलाया जा सके. इससे समाज में सकारात्मक संदेश जायेगा एवं अपराध में कमी आयेगी. बैठक में डीएम मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, सीएस विनोद प्रसाद सिन्हा सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version