बहदरपुर से चानन के कुंदर तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव

बहदरपुर से चानन तक के कुंदर तक पथों की मरम्मती व सड़क निर्माण को लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 9:12 PM

लखीसराय. सूबे के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा कार्यकर्ताओं की मांग पर बहदरपुर से चानन तक के कुंदर तक पथों की मरम्मती, चौड़ीकरण व सड़क निर्माण को लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया था. जिसपर अमल करते हुए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा मुख्य अभियंता दक्षिण को प्रस्ताव भेज दिया गया है. जिसमे सड़क सुविधा से आज भी वंचित बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत धीराडाढ़ गांव तक सड़क सुविधा भी शामिल है. पथ निर्माण विभाग द्वारा बहदरपुर से कुंदर तक सड़क निर्माण को लेकर सर्वे कराने के उपरांत संभावित राशि एवं दूरी के साथ कार्य योजना में शामिल करने, प्रशासनिक स्वीकृति देने एवं डीपीआर तैयार करने का निर्देश देने को लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अनुसार इस प्रस्तावित लगभग 60 किलोमीटर सड़क के निर्माण, चौड़ीकरण, मरम्मती आदि पर 450 करोड़ की राशि लागत का अनुमान लगाया गया है. जिसमें ज्वास के पास आरओबी निर्माण, हरोहर नदी पर धीराडाढ़-बभनगामा को जोड़ने को लेकर पुल का निर्माण, पुनः पतनेर होते गरसंडा के पास किऊल-गया रेलखंड पर आरओबी का निर्माण, इसके बाद डकरा, अकौनी, परसामा, बरुई, रामनगर, राता, बहिरामा, सेठना, गेरुआ पुरसण्डा, ढंड होते कुंदर वराज के अपस्ट्रीम में मेगा पुल का निर्माण शामिल है. डिप्टी सीएम द्वारा इस प्रस्ताव को पारित कराने का प्रयास अगर रंग लाया तो लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के समतलीय क्षेत्र में आवागमन को लेकर सुविधा में काफी बढ़ोतरी होगी. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा नेता सह जिप सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु कुमार ने बताया कि डिप्टी सीएम सिन्हा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version