11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला निर्माण के लिए भेजा गया प्रस्ताव अभी तक नहीं हुआ स्वीकृत

किऊल रोड के दोनों किनारे नाला निर्माण को पीडब्ल्यूडी के प्रधान कार्यालय द्वारा अभी तक स्वीकृति नहीं मिल पायी है.

लखीसराय. किऊल रोड के दोनों किनारे नाला निर्माण को पीडब्ल्यूडी के प्रधान कार्यालय द्वारा अभी तक स्वीकृति नहीं मिल पायी है. जिसके कारण किऊल रेलवे स्टेशन की डगर राहगीरों के लिए काफी कठिन हो गयी है. सड़क से जल निकासी नहीं होने के कारण सड़क के गड्ढे में घरेलू उपयोग एवं बरसात का पानी जमा हो जाता है एवं राहगीरों के कपड़ों पर छींटे उड़ कर पड़ जाते हैं. जिससे कि राहगीरों को काफी कठिनाइयां होती है. राहगीरों का इस सड़क पर पैदल चलना भी कठिन हो रहा है. पैदल चलने पर आते-जाते वाहनों के द्वारा गड्ढे में भरे कीचड़ व पानी के छींटे पड़ जाते हैं. जिससे कि लोगों का साफ कपड़ा खराब हो जाता है. इस तरह की समस्या की मूल वजह यह है कि सड़क के किनारे जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. सड़क के दोनों किनारे बसे लोगों के द्वारा दैनिक उपयोग का पानी भी सड़क पर ही बहाया जाता है. जबकि छोटे-मोटे सोखता का उड़ाही कर पानी गिरा दिया जाता है दूसरी ओर बरसात में सड़क के गड्ढे में पानी जमा हो जाता है.

सड़क के दोनों किनारे नाला निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी ने भेजा है प्रस्ताव

सांसद राजीव रंजन सिंह एवं विधायक प्रह्लाद यादव की पहल पर खगौर से किऊल नदी तक सड़क के दोनों किनारे ढक्कन युक्त बड़ा नाला निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के द्वारा एक साल पूर्व ही प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन वह अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ है. नाला निर्माण करने में एक साल या इससे अधिक समय लग सकता है. नाला निर्माण हो जाने से सड़क पर पानी जमा नहीं होगा. इससे सड़क टिकाऊ हो जायेगी. साथ ही लोगों को आवाजाही में परेशानी भी नहीं होगी. नाला निर्माण की स्वीकृति कब तक होगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

स्टेशन के अलावा चानन व वृंदावन का है एक मात्र रास्ता

किऊल रेलवे स्टेशन के अलावा चानन एवं वृंदावन के लोगों का लखीसराय आने-जाने का किऊल रोड एकमात्र साधन है. लोग बाइक या वाहन से इस सड़क होकर ही गुजरते हैं, लेकिन सड़क पर पानी जमा हो जाने से लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सड़क की स्थिति खराब होने के कारण लोग जिला प्रशासन के अधिकारियों को कोसते रहते हैं.

सेंट्रल स्कूल चालू हो जाने पर किऊल रोड का बढ़ेगा महत्व

किऊल नदी के किनारे ही सेंट्रल स्कूल भवन का निर्माण हो रहा है. आगामी मई माह में ही स्कूल भवन तैयार कर स्कूल प्रशासन को सौंप दिया जायेगा. सेंट्रल स्कूल चालू होने के बाद की व्यवस्था और भी अधिक बढ़ जायेगी. स्कूल आने-जाने का किऊल रोड एकमात्र रास्ता है. इससे और भी सड़क की महत्व बढ़ जायेगी.

बोले अधिकारी

पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ध्रुव कुमार मंडल ने बताया कि नाला निर्माण के लिए स्वीकृति मिलना तय है. कार्यपालक अभियंता के द्वारा रिमांइड किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें