Loading election data...

14 पुलों की मरम्मति का भेजा गया प्रस्ताव

सूबे के विभिन्न क्षेत्रों से पुल गिरने की खबरों के बीच राज्य सरकार द्वारा सभी पुलों पर निगरानी रखने का निर्देश जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 6:29 PM

लखीसराय. सूबे के विभिन्न क्षेत्रों से पुल गिरने की खबरों के बीच राज्य सरकार द्वारा सभी पुलों पर निगरानी रखने का निर्देश जारी किया गया है. इस बीच पथ निर्माण विभाग द्वारा कराये गये सर्वे के उपरांत लखीसराय जिले के 14 पुलों के पुनर्निर्माण को लेकर राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें बड़हिया वाहा पर से जैतपुर के बीच एनएच 80 के भी चार पुल को समाहित किया गया है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभू कुमार द्वारा मुख्य अभियंता को 15 जुलाई को भेजे गये प्रस्ताव पत्र के अनुसार लखीसराय जिले के वैसे जर्जर, पुराने पुलों, पुलियों की सूची जो पथ प्रमंडल, लखीसराय के अधीनस्थ है के स्थान पर नये पुल, पुलिया के निर्माण के लिए वर्ष 2024-25 के कार्य योजना में सम्मिलित करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति के लिए डीपीआर सृजित करने की अनुमति प्रदान करने की मांग रखी गयी है. इसके लिए महानुभावों एवं वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त अनुशंसा को भी आधार बनाया गया है. एनएच 80 के चार पुल में बड़हिया महारानी स्थान मोड़ बाहा पर पुल के नवनिर्माण को लेकर 25 लाख की लागत बतायी गयी है. इसी तरह बोधनगर बड़हिया पुल संख्या 13/1 की लंबाई 66 मीटर के जगह 60 मीटर बता लागत का अनुमान 9 करोड़ लगाया गया है. 13/2 पुल संख्या गंगा सराय की लंबाई 13 मीटर से बढ़ाकर 15 मीटर करते हुए 2 करोड़ 25 लाख लागत का अनुमान बताया गया है. जबकि पुल 14/1 जैतपुर के लिए पूर्व की तरह लंबाई 11 मीटर के नवनिर्माण को लेकर एक करोड़ 65 लाख अनुमानित राशि खर्च होने का प्रस्ताव दिया गया है. इसी तरह सिसमा के पास स्टेट हाईवे पर 6 पुल के नव निर्माण के लिए जबकि सूर्यगढ़ा प्रखंड के खैरी महसोनी भाया माणिकपुर सड़क के तीन पुल एवं सूर्यगढ़ा सलेमपुर रोड में एक पुल के नवनिर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version