19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर क्षेत्र में सैलून समिति गठन करने का प्रस्ताव पारित

भू-कैलाश मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष सुनील ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार की शाम भारतीय नाई समाज की बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन हुआ.

सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार स्थित भू-कैलाश मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष सुनील ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार की शाम भारतीय नाई समाज की बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में जमुई जिलाध्यक्ष मदन ठाकुर, पूर्व मुखिया फुलेश्वर ठाकुर एवं राज्य उपाध्यक्ष श्रीकांत ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष अजय ठाकुर, लखीसराय जिला संयोजक राम लखन शर्मा, बाबा धर्मदास जन सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद शंभू और कोषाध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर की पहल पर प्रखंड कमेटी का विस्तार करके नये युवकों को संस्था के साथ जोड़ने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे प्रत्येक क्षेत्र में सैलून समिति गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया. जिससे सभी क्षेत्र के लोग प्रखंड कमेटी के साथ-साथ जिला कमेटी के साथ भी जुड़ सकें. कटेहर स्थित बाबा धर्मदास मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु एक कमेटी गठन का निर्णय लिया गया. शाम्हो अकहा-कुरहा प्रखंड के कोषाध्यक्ष शिवजी ठाकुर ने अपने संस्था को तथा अपने संस्था से जुड़े सभी लोगों को अपनी ओर से निशुल्क सांस्कृतिक अनुष्ठान करने का आश्वासन दिया. सभी वक्ताओं ने उमाशंकर ठाकुर को इस आयोजन की पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया. नाई मिलन सभा में मेदनीचौकी से राकेश कुमार डब्लू, शाम्हो से गंगा ठाकुर, भरत ठाकुर, रामगढ़ चौक से मिथिलेश ठाकुर तथा सूर्यगढ़ा से अमरजीत ठाकुर, विनोद ठाकुर, संजय ठाकुर, बबलू ठाकुर, जितेंद्र शर्मा, प्रवीण ठाकुर, अजय ठाकुर, सचिव विवेकानंद शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, सत्यनारायण ठाकुर, अशोक ठाकुर ने भी अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें