गिरते कानून व्यवस्था व महंगाई के खिलाफ विपक्षी दलों का प्रतिरोध मार्च
गिरते कानून व्यवस्था और महंगाई के खिलाफ महागठबंधन कार्यकर्ताओं द्वारा शहर स्थित शहीद द्वार से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया.
लखीसराय. राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देश व पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को बिहार में गिरते कानून व्यवस्था और महंगाई के खिलाफ महागठबंधन कार्यकर्ताओं द्वारा शहर स्थित शहीद द्वार से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे लखीसराय से पूर्व राजद विधायक फुलेना सिंह ने इस संबंध में कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. दिन-दहाड़े हत्या की घटनाएं हो रही है. राज्य सरकार अपराध नियंत्रण के मामले में पूरी तरह विफल दिख रहा है. वहीं देश भर में महंगाई चरम सीमा पर है. लोग इस बढ़ती महंगाई से बुरी तरह त्रस्त हैं. इसलिए महागठबंधन के कार्यकर्ता प्रतिरोध मार्च निकालकर डीएम को ज्ञापन सौंपा. प्रतिरोध मार्च में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले एवं वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे. जिला समाहरणालय पर पहुंचकर प्रतिरोध मार्च महती सभा में तब्दील हो गया. मार्च में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, चंद्रदेव यादव, संजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश मंडल, शिव कुमार सहित अन्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है