सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र सूर्यगढ़ा के वार्ड संख्या 08 गरीब नगर गांव में नगर परिषद की तरफ से नया नाला का निर्माण किया जा रहा है. कार्य बोर्ड के अनुसार 20 लाख 94 हजार 700 रुपये की लागत से नाला निर्माण गरीब नगर सामुदायिक भवन से लेकर काली स्थान तक लगभग सात सौ फीट करना है. नाला निर्माण में संवेदक द्वारा बिजली खंभे को बीच में रख कर नाला के छड़ की नीव बनायी गयी है. नाले के बीच बिजली खंभे होने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि नाला की चौड़ाई ढाई फीट है. जिसमें एक फीट से अधिक चौड़ा बिजली का खंभा है. जिससे नाले का पानी अवरुद्ध होकर नाला जाम हो जायेगा. उसके बाद नाला का पानी सड़क पर जलजमाव बना देगा. जिससे सदा के लिए नारकीय स्थिति पैदा हो जायेगी. ग्रामीणों का कहना है कि अभी नाला निर्माण हो रहा है. एक दिन भी सरकारी पदाधिकारी (जेई) नाला का साइड विजन करने नहीं आये. संवेदक के मिस्त्री व मजदूर अपने हिसाब से लापरवाही से काम को जैसे तैसे निर्माण कर रहा है. जिसे लेकर कार्य में छड़ के फाउंडेशन को लेकर अनियमितता की बात लोग उठा रहे हैं. नाला निर्माण का जेई द्वारा साइड वीजन कर एक दिन भी एमबी बुक नहीं भरा गया और न ही कार्य की सुधि ली गयी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
बोलीं मुख्य पार्षद
मुख्य पार्षद नगर परिषद सूर्यगढ़ा रूपम देवी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद नगर परिषद के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार को कार्य की जानकारी लेने गरीब नगर गांव भेजा गया है. नगर परिषद द्वारा जितने भी कार्य कराये जा रहे हैं, उन कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. कार्य को हर हालत में मानक के मुताबिक पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है