सूर्यगढ़ा. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (सेवांजलि) प्रखंड शाखा सूर्यगढ़ा की ओर से गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में एक दिवसीय धरना दिया गया. धरनास्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सेवांजलि के महामंत्री विकास कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के लिए अगस्त 2022 से विशेष समुदाय आधारित प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया है. उक्त निर्णय के आलोक में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत आशा कार्यकर्ता के लिए आवंटन निर्गत कर दिया गया है. लखीसराय जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवंटन के अनुरूप भुगतान कर दिया गया है, लेकिन सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकलौता स्वास्थ्य केंद्र है. जहां आशा कार्यकर्ताओं को इस राशि से वंचित रखा गया है. इसके कारण आज आशा कार्यकर्ता धरना पर बैठने को दिवस हो गयी है. इसके बाद भी अगर समस्या का निराकरण नहीं होगा तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. मौके पर संघ के जिला संरक्षक नागेश्वर यादव ने कहा कि यहां की आशा को समय पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी नहीं हो रहा है. जिसके चलते संघ को विवश होकर धरना कार्यक्रम चलाना पर रहा है. उन्होंने कहा कि स्थानीय पदाधिकारी द्वारा सिर्फ धमकाने का किया जाता है, समस्याओं का निदान नहीं. धरना को संबोधित करते हुए संघ की नेत्री आशा सिन्हा ने कहा कि जिला में कोई भी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्रों को दबाने में ही लगे रहते हैं. जांच के मामले को किस प्रकार दबाया जाता है उसका उदाहरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हिया है. मौके पर अनिता देवी, सुनीता कमारी, आशा कुमारी आदि ने अपने संबोधन में लंबित प्रोत्साहन राशि का अविलंब भुगतान की मांग की है. धरना दे रही आशा कार्यकर्ता विभाग के स्थानीय पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की. मामले को लेकर लेखपाल राहुल कुमार ने बताया कि पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण कुछ आशा कार्यकर्ताओं का प्रोत्साहन राशि बकाया है. जिसे इस माह में भुगतान कर दिया जायेगा. ——————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है