किऊल नदी पर सड़क-पुल निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन
किऊल रेलवे मैदान पर सोमवार को सड़क पुल निर्माण संघर्ष समिति के लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया.
लखीसराय. किऊल रेलवे मैदान पर सोमवार को सड़क पुल निर्माण संघर्ष समिति के लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया. सड़क पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. धरनार्थियों ने सरकार से किऊल गायत्री मंदिर एवं पथला घाट लखीसराय के बीच किऊल नदी पर सड़क सह पुल निर्माण की मांग कर रहे थे, बाद में धरनार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल शिवनंदन पंडित के नेतृत्व में लखीसराय के डीएम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. धरना का नेतृत्व संघर्ष समिति के सचिव शिवनंदन पंडित ने किया धरना स्थल पर उपस्थित लोगों ने किऊल नदी पर लखीसराय और किऊल के बीच सड़क सह पुल निर्माण लिये निरंतर संघर्ष का संकल्प दोहराया गया. धरना को संबोधित करते हुए सीपीआईएम (माले) के सचिव चंद्रदेव यादव ने कहा कि जब तक किऊल नदी पर पथला घाट लखीसराय और गायत्री मंदिर किऊल के बीच सड़क-पुल नहीं बन जाता, तब तक संघर्ष समिति अनवरत रूप से आंदोलन जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि यह पुल आम जनता की ज्वलंत समस्या है, जनता का जन्म-मरण व मान-सम्मान का सवाल है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिवनंदन पंडित ने कहा कि जब तक पुल निर्माण के लिए हाथ नहीं लगाया जाता है, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. पुल निर्माण से एक भारी आबादी को काफी लाभ पहुंचाने वाला है एवं लखीसराय और किऊल की दूरियां कम हो जायेगी. धरना में शामिल श्रवण मंडल ने कहा कि पहले टेंडर निकाला जाता है फिर उसे रद्द कर दिया जाता है, फिर प्रदेश में पूर्ण निर्माण की सूची में लखीसराय के किऊल रेलवे स्टेशन के समीप पुल निर्माण की बात कही जा रही है. इससे लोगों में असंतोष व्याप्त हो रहा है. पुल निर्माण को लेकर प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाना होगा. धरना को पूर्व मुखिया भगवान यादव, कांग्रेस नेता हीरा लाल रजक, शिवनंदन पंडित सचिव, नरेश यादव, विजय यादव, मो आजाद, राम टहल पासवान, पवन कुमार, मोहन यादव, महेशलेटा के पूर्व उप पूर्व मुखिया शंभू पासवान, नागेश्वर तांती, उपेंद्र तांती, विजय राम, बालेशर पासवान, जॉन मिल्टन पासवान, विनोद रावत, वार्ड सदस्य विकास कुमार, वार्ड सदस्य अजय यादव, पंसस प्रतिनिधि रंजीत यादव, महेश यादव सहित दर्जनों लोगों शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है