21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 जुलाई को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर किया जायेगा धरना-प्रदर्शन

स्थानीय भाकपा कार्यालय में शनिवार को पार्टी नेताओं की विस्तारित बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जीतन कोड़ा ने की.

सूर्यगढ़ा. स्थानीय भाकपा कार्यालय में शनिवार को पार्टी नेताओं की विस्तारित बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जीतन कोड़ा ने की. बैठक में एटक के जिला महामंत्री जनार्दन सिंह, अंचल मंत्री कैलाश प्रसाद सिंह, अंचल समिति के सहायक मंत्री परशुराम प्रसाद, अंचल समिति के सदस्य सीताराम सिंह एवं जगदीश महतो, किसान सभा के नेता जनार्दन प्रसाद सिंह एवं रामानंद सिंह उर्फ टुनटुन सिंह के साथ-साथ पारो देवी, सुमन देवी, रुक्मिणी देवी, बुधनी देवी आदि शामिल थीं. बैठक में 26 जुलाई को 12 बजे दिन से 2 बजे दिन तक प्रखंड सह अंचल कार्यालय सूर्यगढ़ा पर धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. जिला महामंत्री जनार्दन सिंह ने कहा कि धरना-प्रदर्शन के दिन प्रखंड सह अंचल कार्यालय सूर्यगढ़ा में अगर संबंधित अधिकारी उनकी मांगों को सुनने के लिए उपस्थित नहीं रहें तो राष्ट्रीय राजमार्ग 80 को जाम करने पर मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बढ़ते अपराध पर रोक. पांच हजार प्रतिमाह वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को बढ़ाकर पांच लाख करने क्योंकि मकानों के निर्माण की लागत में काफी भारी वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री मंत्री आवास योजना में पांच लाख की राशि देने, प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर बेलगाम भ्रष्टाचार पर अविलंब रोक लगाने, श्री किशुन पंचायत के अंतर्गत वार्ड नबर 12 में आदिवासी बाहुल्य आबादी वाले गांव हनुमान स्थान, दुग्धम कोड़ासी, हदहदिया, कनेड़िया, बाकुड़ा कोड़ासी, बरमसिया आदि गांव के लोग जो अधिकांश निहायत गरीब एवं महादलित और आदिवासी हैं. उनके लिए बासगीत पर्चा सहित आवास योजना के तहत घर दिया जाय. मनरेगा में दो सौ दिन काम की गारंटी एवं प्रतिदिन छह सौ रुपये की राशि मजदूरी के तहत निर्धारित करने सहित निर्माण योजना के श्रमिकों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा और अन्य सुविधाएं को बहाल करायी जाय. इसके अलावा कजरा, पीरीबाजार एवं मेदनीचौकी को प्रखंड बनाने एवं सूर्यगढ़ा को अनुमंडल का दर्जा दिये जाने की मांग की गयी है. वहीं प्रखंड क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें