Loading election data...

जीविका दीदी से कृषि विभाग के सचिव ने ली कृषि बैंक यांत्रिकरण की जानकारी

सस्ते दर पर किसानों को मुहैया कराया जाता है कृषि यंत्र

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:54 PM

जीविका दीदी ने की सचिव से नीलगाय से बचाने के उपाय की मांग

फोटो संख्या 12- कृषि बैंक पहुंच जानकारी लेते सचिव संजय अग्रवाल.

प्रतिनिधि,लखीसराय

कृषि विभाग पटना के सचिव संजय अग्रवाल गुरुवार को जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड में उपकार जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा संचालित कृषि यंत्र बैंक का भ्रमण किया. इस दौरान कृषि सचिव ने उपस्थित जीविका दीदियों से कृषि यंत्र बैंक द्वारा कृषि कार्य के लिए उपयोग में लाये जा रहे कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी ली. जीविका दीदियों ने उन्हें कृषि यंत्र बैंक द्वारा अपेक्षाकृत कम दर पर किसानों को उपलब्ध कराये जा रहे यंत्रों के बारे में जानकारी दी. उपकार जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष बिंदु देवी ने जानकारी दी कि ट्रैक्टर, थ्रेशर, जीरो टिलेज, नेपसेक स्प्रे मशीन, रोटावेटर और रिपर किसानों को जोतनी, रोपनी एवं कटनी के लिए उपलब्ध कराये जा रहे हैं. उन्होंने जीविका दीदियों को धान एवं गेहूं के साथ-साथ मूंग, मक्का और सरसों की खेती ज्यादा से ज्यादा करने की सलाह दी. संघ की सचिव प्रेमलता देवी ने बताया कि कृषि यंत्र बैंक के संचालन से जुड़कर किसान एवं जीविका दीदियां लाभान्वित हो रही हैं. संकुल स्तरीय संघ से जुड़ी जीविका दीदियों एवं महिला किसानों ने सचिव से मिट्टी जांच के लिए उपकरण, ड्रोन स्प्रे मशीन आदि की मांग की. उपस्थित जीविका दीदियों ने नीलगाय से फसल बर्बाद होने से बचाव के लिए मदद की अपील की. इस बाबत सचिव ने कहा कि वे जिलाधिकारी से बारे में बात करेंगे. उन्होंने जीविका दीदियों को आश्वस्त किया कि फसल बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. कृषि सचिव ने कृषि यंत्र बैंक की सराहना की और बेहतर संचालन तथा आय को बढ़ाने के लिए आवश्यक सलाह भी जीविका दीदियों को दिया. उससे पूर्व कृषि सचिव को जीविका दीदियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु, पौधा संरक्षक सहायक निदेशक रीमा कुमारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण गुंजन कुमार, बीएओ अवधेश कुमार, जीविका दीदी संघ के प्रबंधक रौशन कुमार, श्वेता, युवा पेशेवर रोहित कुमार, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ सह प्रबंधक-पशुधन, अर्चना, सामुदायिक समन्वयक सुमन सोनी, सामुदायिक समन्वयक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version