भूमि संरक्षण टीम ने किसानों के बीच चलाया जनजागरूकता अभियान

ताजपुर पंचायत के पंचायत भवन भिड़हा में बुधवार को शिविर लगाकर भूमि संरक्षण टीम ने किसानों के बीच जनजागरूकता अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:14 PM

मेदनीचौकी. ताजपुर पंचायत के पंचायत भवन भिड़हा में बुधवार को शिविर लगाकर भूमि संरक्षण टीम ने किसानों के बीच जनजागरूकता अभियान चलाया. भूमि संरक्षण टीम उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण लखीसराय के द्वारा चयनित जल छाजन क्षेत्र के अंतर्गत सभी जलछाजन समिति के प्रत्येक ग्राम में कृषकों से संवाद स्थापित कर प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में अधिक से अधिक आवेदन सृजन करने के लिए वृहद जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी संदर्भ में पंचायत भवन भिड़हा में ताजपुर पंचायत के मुखिया सह जलछाजन समिति अजय मंडल की अध्यक्षता में जन जागरूकता के तहत भिड़हा गांव के कृषकों के बीच जन संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें भूमि संरक्षण टीम के द्वारा मात्र दो दिन के अभियान से तकरीबन 70 लाख के योजनाओं का चयन एवं आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. टीम लखीसराय अगस्त माह तक लक्ष्य से 150 प्रतिशत अधिक आवेदन सृजन के लक्ष्य से लगातार प्रयासरत है. इस मौके पर उपमुखिया, समिति सदस्य, वार्ड एक और वार्ड दो, अभियंत्रण विशेषज्ञ, वित्तीय विशेषज्ञ, जलछाजन सचिव, कृषक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version