रविवार को भी मतदाता सूची संशोधन का किया गया कार्य लखीसराय समाहरणालय परिसर में स्थित सहकारिता कार्यालय में रविवार को भी पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता सूची संशोधन का कार्य किया जा रहा था. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमारी के अनुसार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार नौ अक्तूबर को सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा. इसके लिए विभिन्न पैक्स से संबंधित शिकायतों के निष्पादन के बाद नये सिरे से मतदाता सूची प्रारूप तैयार किया जा रहा है. फिलहाल अभी मतदाता सूची का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. जिसे आठ अक्तूबर को निर्वाचन पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के बीडीओ को उपलब्ध करायेंगे. नौ अक्तूबर को मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ 22 अक्तूबर तक दावा आपत्ति लिया जायेगा. जिसमे पुराने सदस्यों, नये बने सदस्य जो प्राप्ति रसीद प्राप्त कर चुके हैं. उनसे संबंधित दावा आपत्ति पर विचार किया जायेगा. इसके उपरांत 25 अक्तूबर को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इस कारण निष्पादन में लगे प्रमुख रूप से प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद कुमार मंडल, चंदन कुमार, रवीश कुमार, कार्यपालक सहायक में पंकज कुमार, प्रेम कुमार, विनय कुमार आदि शामिल है. ————————————————————————– अमरपुर पटेल स्मारक भवन में पेंशनर समाज की हुई बैठक मेदनीचौकी. रविवार को बिहार पेंशनर समाज सूर्यगढ़ा पूर्वी की मासिक बैठक अमरपुर के पटेल स्मारक भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद ने की. पेंशनर समाज सूर्यगढ़ा पूर्वी के सचिव अनिमेश कुमार ने बताया कि बैठक में बिहार पेंशनर सूर्यगढ़ा पूर्वी के जिला सचिव उमेश शंकर सिंह के द्वारा पत्रिका और सदस्यता में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. जिला से सम्मान मिलने की खुशी में कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के द्वारा सचिव अनिमेश कुमार को चादर देकर सम्मानित किया. मौके पर सचिव अनिमेष कुमार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सहित लगभग पचास सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है