14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्विज प्रतियोगिता में स्थानीय विरासत पर केंद्रित पूछे गये प्रश्न

क्विज प्रतियोगिता में स्थानीय विरासत पर केंद्रित पूछे गये प्रश्न

लखीसराय. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर 18 मई से लखीसराय संग्रहालय में साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत तीसरे दिन सोमवार को संग्रहालय के सभागार में विरासत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय विरासत पर केंद्रित प्रश्न पूछे गये. जिसमें दर्जनों सरकारी एवं निजी विद्यालयों से 185 छात्र-छात्राओं हिस्सा लिया. इस दौरान आगत अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों का संग्रहालय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव द्वारा स्वागत किया गया. मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने विरासत क्विज के बारे में पूरी जानकारी दी. वहीं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार चौधरी ने बड़े ही अनोखे अंदाज में बच्चों से प्रश्न पूछे. जिसका प्रतिभागी बच्चों ने बखूबी जवाब भी दिया. कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्यों में रश्मि प्रभा, शिक्षक संजय कुमार, महिला विद्या मंदिर के शिक्षक कुमार गौरव, रौशन कुमार अलावा संग्रहालय कर्मी रवि राज, राजेश कुमार पंडित, राजेंद्र यादव, सादिक आलम, मो. नसरुल्लाह, अमित कुमार, राहुल कुमार, पप्पू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें