11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस की बैठक में योजनाओं में अनियमितता को लेकर उठे सवाल

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में पंसस की बैठक हुई.

हर घर नल का जल योजना के सही संचालन नहीं होने की रखी गयी बात

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में पंसस की बैठक हुई. इस बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पंचायत में योजनाओं में अनियमितता को लेकर सवाल उठाये. जनप्रतिनिधियों को सबसे ज्यादा शिकायत पीएचईडी विभाग की योजनाओं में थी. जनप्रतिनिधियों का कहना था कि पीएचईडी विभाग द्वारा संचालित नल जल की योजना प्रखंड में पूरी तरह फेल हो चुकी है. प्रखंड क्षेत्र के एक बड़ी आबादी को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जहां भी यह योजना चालू स्थिति में है वहां पाइप में लीकेज की समस्या है, जिससे लोगों के घरों तक नल का पानी पहुंच नहीं पा रहा है. शिकायत करने के लिए जब विभाग के अधिकारी को मोबाइल कॉल किया जाता है तो वे फोन नहीं उठाते हैं. जनप्रतिनिधियों की शिकायत थी कि आम जगह की बात तो दूर प्रखंड कार्यालय परिसर में ही खराब चापाकल की मरम्मती नहीं हो पा रही है. किरणपुर पंचायत के मुखिया शैलेंद्र कुमार का कहना था कि उनके पंचायत के वार्ड संख्या 1, 5, 6, 9 एवं 11 में नल जल योजना का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. प्रखंड के 334 वार्ड में कहीं भी नल जल योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो रहा है. मौके पर मौजूद पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता विपिन कुमार ने जनप्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि विभाग द्वारा व्यवस्था को सुधारने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी सहित अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में स्वास्थ सुविधा में गिरावट को लेकर सदन का ध्यान आकृष्ट किया. वहीं कजरा एपीएचसी में चिकित्सक के अक्सर गायब रहने का मामला सदन में उठाया गया. बैठक में मौजूद प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने सदन में उठाये गये सवाल का जवाब देते हुए सदन के सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में लगातार हो रही गिरावट की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट किया गया. उप प्रमुख निलेश कुमार ने सभी विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की मांग की.

बैठक में बीडीओ के अलावा बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद शाहनेवाजुल हक, सीडीपीओ रीना कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित पाठक, बीईओ कुमारी परिणीता, बीइओ कजरा डॉ रंजना, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें