लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर व शारो बारो गांव के बीच अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल में एसडीओ चंदन कुमार एवं एसडीपीओ शिवम कुमार द्वारा छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में सर्जरी का सामान, सिलेंडर, स्ट्रेचर, टेबल-कुर्सी आदि बरामद की गयी है. वहीं पुलिस ने अस्पताल में मौजूद दो महिला को हिरासत में लिया है. एक महिला ने खुद को एएनएम बताया. वहीं दूसरी महिला ने अस्पताल में ही काम करने की बात कही है. मौके पर मौजूद एसडीएम चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दामोदरपुर सारोबारो पथ पर अवैध रूप से अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी तो इस दौरान सर्जरी का सामान एवं एक कमरे में दवा पायी गयी. उन्होंने कहा कि अस्पताल के रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया. इससे यह पता चलता है कि यह वर्ष 2021 से ही संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं एसडीपीओ शिवम कुमार ने कहा कि छापेमारी के दौरान सर्जरी आदि का सामान बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पर सर्जरी एवं शल्य चिकित्सा आदि किया जाता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल की जांच पड़ताल के लिए सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती एवं ड्रग्स इंस्पेक्टर दीपक राम को सूचना देकर बुलाया गया है. जिनके द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल एवं पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती ने बताया कि अस्पताल में रखे सर्जरी के सामानों की जांच की गयी है. वहीं ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा दवा की जांच की गयी. जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है