रेलवे मेंस यूनियन का चुनाव हुआ शुरू
ईस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन के मान्यता को लेकर किऊल रेलवे स्टेशन के आईओब्ल्यू के ऑफिस में बुधवार से शुरू किया गया है.
लखीसराय. ईस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन के मान्यता को लेकर किऊल रेलवे स्टेशन के आईओब्ल्यू के ऑफिस में बुधवार से शुरू किया गया है. किऊल रेल शाखा में मुख्य रूप से ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन एवं ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन के नेताओं को सक्रिय होकर वोटर रेल कर्मी को वोट के प्रति उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए देखा गया. किऊल ईसीआर यूनियन की मान्यता को बरकरार रखने के लिए वर्ष 2013 के बाद 2024 में कराया जा रहा है, इससे पहले 2007 में यूनियन को मान्यता को लेकर चुनाव कराया गया था, जिसमें ईसीआरकेयू की जीत हुई थी. इस बार 11 साल के दौरान मतदान कराया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन एवं ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन के बीच किऊल शाखा आमने सामने खड़ा है.
मतदाताओं ने दिखाया मतदान के प्रति उत्साह, पहले दिन हुआ 54 प्रतिशत मतदान
रेलवे यूनियन मान्यता को लेकर मतदाता रेल कर्मी काफी उत्साह दिखाया है. मतदान के पहले दिन ही 56 प्रतिशत मतदाता अपनी स्थिति दर्ज कराते हुए गर्मजोशी के साथ मतदान किया है. किऊल रेलवे शाखा में किऊल से गया रेलखंड के काशीचक, जमुई रेलखंड के भलुई एवं पटना रेलखंड के बड़हिया रेलवे स्टेशन तक के बीच सभी रेल स्टेशन के कुल 700 मतदाता रेल कर्मी है. मतदान के पहले दिन 366 मतदाता मतदान किये है, यानि कुल पहले दिन 56 प्रतिशत मतदान हो चुका है, जबकि मतदान तीन एवं चार दिसंबर तक होगा.मोकामा रेल अधिकारी को बनाया गया मतदान पदाधिकारी
किऊल शाखा के यूनियन मान्यता को लेकर हो रही चुनाव में मोकामा एईएन जितेंद्र कुमार को आरओ, पीडब्ल्यूआई अविनाश कुमार एवं ओएफ सुनील कुमार को मतदाता पदाधिकारी बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है