सड़क को कमजोर कर रहा बारिश का जलजमाव
बरसात शुरू होते ही सड़क हो या नाला, सरकारी कार्यों का पोल खुल कर सामने आ जाता है.
मेदनीचौकी. बरसात शुरू होते ही सड़क हो या नाला, सरकारी कार्यों का पोल खुल कर सामने आ जाता है. इसी कड़ी में मानिकपुर पीडब्ल्यूडी सड़क पर भी कई प्वाइंटों पर सड़क के बीच में जलजमाव बना हुआ है. राहगीरों के अनुसार पीडब्ल्यूडी सड़क देखने में तो चिकनी व सपाट बनी हुई है, लेकिन सड़क निर्माणकर्ता की लापरवाही के कारण कई प्वाइंटों पर सड़क के लेवल का ध्यान नहीं रखा गया. जिससे सड़क बनाने वक्त गहरा ही रह गया. उस समय तो पीचिंग कर दी गयी, लेकिन अब बरसात आने से सड़क पर पानी जम रहा है. जिससे सरकारी कार्यों का पोल खुल कर सामने आ रहा है. बताया गया है कि उक्त सड़क पर एक दर्जन गांव के लगभग पचास हजार के आबादी के बड़े-छोटे वाहनों का आवागमन रोज हो रहा है. जिस पॉइंट पर सड़क के बीच में जलजमाव हो रहा है, वहां सड़क जल्द जर्जर होकर कमजोर हो रहा है. वहीं देर तक जलजमाव रहने से सड़ कर बदबू के साथ-साथ मच्छर भी पनपता है. जिससे कई बीमारियों का भी खतरा बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है